कहते हैं कि एक शिक्षक ही होता है, जो अपने शिष्यों को सही मार्ग दिखाता है. उन्हें अच्छे-बुरे में फर्क सीखाता है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया (social media) पर वायरल एक वीडियो में एक शिक्षिका (Female Teacher) खुद ही बच्चों से ऐसा काम करवा रही हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई गुस्से से तिलमिला रहा है. दरअसल, यह वीडियो उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के हरदोई (Hardoi) का बताया जा रहा है, जिसमें कुर्सी पर आराम तलब करतीं शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने के बजाय क्लास रूम में उन्हें अपना सेवादार बना रही हैं.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शिक्षिका आराम फरमाते हुए क्लासरूम में ही बच्चों से अपने हाथ दबवाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत में शिक्षिका कुर्सी पर बैठी नजर आ रही है. वहीं शिक्षिका के बगल में एक बच्चा खड़ा हुआ है, जो शिक्षिका का हाथ दबाते नजर आ रहा है. इसी बीच शिक्षिका हाथ में पानी की बोतल पकड़ कर धीरे-धीरे पानी पीती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षिका बार-बार बच्चों पर गुस्सा भी कर रही है. शिक्षिका का इस शाही अंदाज में आराम फरमाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर हवा की तरह फैल रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है.