एक कहावत है....बॉस इज ऑलवेज राइट. हालांकि, कॉर्पोरेट कल्चर को बढ़ावा मिलने के साथ एम्प्लॉइज को अपना प्वाइंट ऑफ यू रखने का मौका भी मिलने लगा है, लेकिन इसका ये मतलब भी नहीं है कि उनकी मर्जी ही चलने लगेगी. हाल ही में एक बॉस ने अपनी बात न मानने पर ऐसा फैसला सुनाया, जिसे जानकर सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग रह गए हैं. यूएस की इस कंपनी के बॉस ने एक ही झटके में अपनी कंपनी के 99 कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है. ये आंकड़ा कंपनी में काम करने वाले कुल कर्मचारियों की गिनती के दो तिहाई से भी ज्यादा कहा जा सकता है.
मीटिंग में दिया नोटिस
रेडिट पर शेयर एक पोस्ट के मुताबिक, बाल्डविन नाम के एक सीईओ ने मीटिंग में कहा कि, जो लोग इस मॉर्निंग मीटिंग में नहीं आए हैं वो इसे एक नोटिस माने. आप सब को फायर किया जाता है, क्योंकि आप लोगों ने जो एग्रीमेंट किया था उसे निभाने में नाकाम रहे हैं. सीईओ ने ये भी कहा कि एंप्लाइज के साथ किए सारे एग्रीमेंट कैंसिल किए जाते हैं. उन्होंने कंपनी से जो कुछ भी लिया है उसे रिटर्न करें. सारे अकाउंट भी साइन आउट कर दें. सीईओ ने गुस्से में कहा कि, मैंने आप लोगों की लाइफ को बेहतर बनाने के लिए एक मौका दिया, लेकिन आप लोग गंभीर नहीं है. मॉर्निंग मीटिंग में 110 में से 99 लोग गायब हैं. जो 11 आए हैं सिर्फ वही कंपनी में रहेंगे.
Angry CEO fires 99 out of 110 employees through Slack message.
byu/cupholdery inrecruitinghell
सही-गलत पर छिड़ी बहस
सीईओ का ये फरमान वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने एंप्लाइज का पक्ष लिया है. एक यूजर ने लिखा कि, लगता नहीं कि काम करने के हालात कभी बेहतर हो सकेंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ये तो जानना चाहिए था कि बाकी सभी को मीटिंग का इनविटेशन भी मिला था या नहीं. कुछ यूजर्स ने सीईओ का पक्ष लिया है. उन्होंने लिखा कि, 110 में से 11 ही लोग ज्वाइन करेंगे तो गुस्सा तो आएगा ही. इस पोस्ट को 19 हजार अपवोट्स मिल चुके हैं और करीब दो हजार लोगों ने इस पर कमेंट किया है.
ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल