यात्री ने लात मार-मारकर तोड़ दी प्लेन की पूरी सीट, एयरलाइंस ने पुलिस के हवाले कर हमेशा के लिए लगाया बैन, देखें Video

यूनाइटेड एयरलाइंस में उड़ान के बीच एक यात्री का पारा इतना हाई हो गया कि उसने लात मार-मारकर पूरी सीट ही तोड़ दी. देखें वायरल वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यात्री ने लात मार-मारकर तोड़ दी प्लेन की पूरी सीट, देखें वीडियो

United Airlines Shocking Video: सोशल मीडिया पर पैसेंजर का प्लेन के अंदर से एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक यात्री उड़ान भर रहे प्लेन की सीट को लात मारकर तोड़ता दिख रहा है. यह मामला ऑस्टिन से लॉस एंजिलेस जाने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस फ्लाइट का है. यात्री की इस वाहियात हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. ऐसा करने के दौरान इस यात्री को फ्लाइट अटेंडेंट नहीं रोक रहा है, लेकिन प्लेन में मौजूद बाकी यात्रियों ने इसका विरोध किया और फिर इसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, इस फ्लाइट में मौजूद कैलिफोर्निया का एक यात्री गिनो गलौफरो ने यह सारा वाकया बताया है.

यात्री ने तोड़ी फ्लाइट की सीट (Passenger repeatedly kicking plane seat)

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया बेस्ड यात्री गिनो गलौफरो प्लेन में इस शोर से उठ गया और उसने देखा कि एक यात्री प्लेन की सीट को तोड़ने में लगा है. गिनो गलौफरो ने उसे समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. गिनो गलौफरो ने डेली मेल को आगे बताया, 'मैं उठा तो देखा कि एक शख्स सीट पर लगातार लात मार रहा था, फ्लाइट अटेंडेंट दो बार आए, लेकिन कोई भी कुछ भी नहीं कर रहा था, वहीं, मैंने भी उसे रोकने की कोशिश की और दो अन्य यात्रियों के साथ मैंने जिप से उसके हाथ-पैर बांधे और फिर उसे सीट पर सीट बेल्ट से बांध दिया, हम LAX से 40 मिनट की दूरी पर थे, जब हम उतरे तो पुलिस आई और इसे ले गई'.  

यात्री को कर दिया बैन  (United Airlines Shocking Video)

वहीं, इस मामले पर यूनाइटेड एयरलाइंस ने एक बयान जारी किया और पुष्टि की इस यात्री को उनकी एयरलाइंस से उड़ान भरने के लिए हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा है, '16 नवंबर को, एक यात्री के एग्रेसिव होने के बाद स्थानीय कानून प्रवर्तन ने लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतने के बाद यूनाइटेड फ्लाइट 502 से संपर्क किया, हम स्थिति से निपटने, मदद करने और जहाज पर सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करने के लिए अपने दल का धन्यवाद करते हैं, हमने इस यात्री को भविष्य में यूनाइटेड की सभी उड़ानों से बैन कर दिया है'.

Advertisement

ये भी देखें:- रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला

Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: बिहार BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला पहुंचा Supreme Court