2 साल का छुटकू है गाड़ियों का मास्टर, वायरल वीडियो देख आप भी कहेंगे ये है ब्रिलियंट किड

जो काम बड़े-बड़े लोग नहीं कर पाते वो काम एक दो साल के बच्चे ने कर दिखाया है, जो लोगो पहचानने में एक्सपर्ट है और अपनी क्यूटनेस की वजह से सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2 साल का छुटकू है गाड़ियों का मास्टर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इंप्रेस

कार हो या कोई सी भी फोर व्हीलर हो सामने की तरफ उसका लोगो लगा होता है. बहुत से लोग ये कोशिश करते हैं कि वो लोगो देखकर कार की कंपनी पहचान सके. कुछ तो ऐसे भी होते हैं, जिनकी उम्र गुजर जाती है ये पहचानने में कि किसी कार पर लगा लोगो, किस कंपनी का है, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाती. कुछ कॉमन लोगो तो खैर अधिकांश लोग पहचान ही लेते हैं. जो काम बड़े-बड़े लोग नहीं कर पाते वो काम एक दो साल के बच्चे ने कर दिखाया है. जो लोगो पहचानने में एक्सपर्ट है और अपनी क्यूटनेस की वजह से सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है.

यहां देखें वीडियो 

हर गाड़ी के लोगो की है पहचान

सोशल मीडिया पर क्रिस वी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनका ग्रैंड सन दिखाई दे रहा है. इस बच्चे की उम्र है केवल दो साल. इतनी कम उम्र के बच्चे से आप क्या एक्सपेक्ट करते हैं. ये बच्चा जब कारों के बीच पहुंचा होगा तो शायद उसके पेरेंट्स उसे कलर्स की पहचान करवा रहे होंगे, लेकिन ऐसा है नहीं. इस बच्चे के पैरेंट्स उस से असल में कार की कंपनियों के लोगो की पहचान करवा रहे हैं. आप को ये वीडियो देखकर हैरानी होगी कि दो साल का ये बच्चा हर कंपनी का लोगो पहचानता है. हालांकि, कुछ लोगोज को देखकर उसने जरूर कहा कि उसे नहीं पता, लेकिन फिर वो उन्हें पहचान गया.

Advertisement

क्या बर्थडे का है गिफ्ट?

इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक, इस बच्चे की उम्र सिर्फ दो साल है जो कार्स को देखकर अपनी खुशी नहीं रोक पाता है. उसके बर्थडे से पहले उसे कार देने की तैयारी है और वो खुद लोगो देखकर कुछ तय कर रहा है. इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे बहुत कम समय में 11 लाख 31 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स बच्चे की तारीफ करते हुए ब्रिलियंट किड्स और क्यूट किड लिख रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखेंः- इस समुद्र में चाहकर भी डूब नहीं सकता इंसान

Featured Video Of The Day
कौन है MP Pratap Chandra Sarangi?