पालतू कुत्ते ने मासूम बच्चे पर किया अटैक, डॉक्टर्स भी नहीं बचा सके जान

यूं तो कुत्ते को सबसे समझदार और वफादार दोस्त माना जाता है. लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं घट जाती है, जिन्हें सुनकर ही लोगों की रूह कांप उठती है. इन दिनों एक ऐसी ही खबर लोगों को डरा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस खबर को सुनने के बाद कई लोग बुरी तरह से सहम गए.
नई दिल्ली:

इंसान औऱ जानवर दोनों को एक-दूसरे का बढ़िया दोस्त माना जाता है. यही वजह है कि कई लोग अपने घरों में पालतू जानवरों (Pet Animals) को पालते हैं. यूं तो कुत्ते को सबसे समझदार और वफादार दोस्त माना जाता है. लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं घट जाती है, जिन्हें सुनकर ही लोगों की रूह कांप उठती है. इन दिनों एक ऐसी ही खबर लोगों को डरा रही है. दरअसल  इंग्लैंड (England) के याजले में एक पालतू कुत्ते (Pet Dog) ने ही घर के बच्चे को मार डाला. 

एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि दरअसल, कुत्ते ने बच्चे के सिर पर 23 बार दांत लगा दिए. कुत्ते द्वारा काटे जाने के बाद बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. इसलिए उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) ले जाया गया. जहां तीन सप्ताह बाद उसकी मौत हो गई. वह सिर्फ दो हफ्ते का था. ये घटना दिसंबर 2018 की है. लेकिन इस मामले में हाल ही में कोर्ट में सुनवाई हुई. इसलिए अब फिर से ये मामला सुर्खियां बटोर रहा है.

कोर्ट में रूबेन के माता-पिता डेनियल मैकनल्टी और एमी लिचफील्ड से इस बारे में लंबी पूछताछ की गई. उनसे पूछा गया कि क्यों उन्होंने बच्चे को लेकर ऐसी लापरवाही बरती? जब ये हादसा घटा तब एमी अपने बेटे रूबेन के साथ सोफे पर सोई हुई थी. जबकि, डेनियल किसी काम से बाहर गया था. जब डेनियल वापस घर आया तो उसने देखा कि उसके बेटे पर उनके ही स्टैफोर्डशायर बुल टेरियर (डोटी) ने अटैक कर दिया  है. 

ये भी पढ़ें: महिला सिंगर कर रही थी एक्सरसाइज, स्ट्रेचिंग करते ही चली गई आवाज

डेनियल ने बताया कि जब वह घर पहुंचे तो उनके बेटे के सिर से खून निकल रहा था. डॉक्टरों ने पाया कि बच्चे को ब्रेन, स्पाइनल और स्कल में गंभीर चोट आई थीं.  हालांकि इस मामले में पशु चिकित्सा फोरेंसिक विशेषज्ञ साइमन न्यूबरी ने बताया कि कुत्ते ने बच्चे को खिलौना समझा और वह उसके साथ खेलने की कोशिश करने लगा. नतीजतन बच्चे की जान चली गई.
 

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन किस कारण से हुआ? | City Centre