Anand Mahindra के इस पोस्ट पर लगा रिएक्शन का तांता, VIDEO देख हंसी नहीं होगी कंट्रोल!

Anand Mahindra Twitter Post: सोशल मीडिया पर हाल ही में बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे देख हर किसी का हंस-हंस कर बुरा हाल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Doctor Handwriting Video: बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के ट्विट्स अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर वे काफी एक्टिव रहते हैं. उनके ट्विटस कई लोगों को मोटिवेट, तो कई लोगों को इंस्पायर करते रहते हैं. वहीं कुछ ट्वीट ऐसे भी होते हैं, जो हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही ट्वीट वायरल (Viral) हो रहा है, जो सबका हंसा-हंसा (Funny) कर बुरा हाल कर रहा है.

यहां देखें वीडियो

हाल ही में आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए उनके पोस्ट (Viral Video) में कुछ अलग-अलग तरह की लिखावट (Handwriting) देखने को मिल रही है, जो इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, 10वीं, 11वीं, 12वीं, एमबीबीएस (MBBS), पीजी, जूनियर, सीनियर और स्पेशियलिस्ट डॉक्टर की एक लिस्ट बनी हुई है, जिसके सामने की लिखावट कुछ अलग है. यूं तो डॉक्टर (Doctor) की लिखावट को समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में शुरुआत से अंत तक की लिखावट हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.

वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे सबसे पहले 10वीं में खूबसूरत लिखावट देखने को मिल रही है, लेकिन जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे, लिखावट खराब होती जा रही है. आखिर में तो लिखावट सीधी लाइन में ही बदल गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 1.3 M से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 45.6K लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इसके साथ ही वीडियो पर रीट्वीट और कमेंट्स का सिलसिला जारी है. यूजर्स (Social Media Users) इस वीडियो को देखने के बाद एक से बढ़कर एक रिएक्शन (Reactions) दे रहे हैं.

Advertisement

* ""इस बच्चे का नाम जानकर पकड़ लेंगे सिर, सोशल मीडिया पर लोग ले रहे हैं चटकारे
* 'Video:''इस शख्स को 'ना' सुनना पसंद नहीं, चलती मेट्रो में किया ऐसा काम भौचक्के रह गए लोग
* "इसे कहते हैं असली महफिल लूटना, Swiggy डिलीवरी ब्वॉय ने चंद मिनटों में बनाया लोगों को अपना दीवाना

Advertisement

* "'सड़क पर स्टंट करने का चढ़ा था 'भूत', हुआ ऐसा हादसा कि देखते ही कांप उठेगी रूह!

देखें वीडियो-Airport Traffic: गौरी खान, विक्की कौशल, श्रेया घोषाल और कई सितारे एयरपोर्ट पर आए नज़र

Featured Video Of The Day
Sleeper Cell को सक्रिय करने नवंबर में Bangladesh से आया था आतंकी | Metro Nation @10