महिला की पीठ पर बैठकर पूरा शहर घूम रही थी छिपकली, पीछे से आ रहे कार सवार ने बना लिया VIDEO

Lizard Video Viral: आपने आजतक इंसानों के अलावा सिर्फ कुत्ते या फिर बिल्ली को ही गाड़ी की सवारी करते देखा होगा, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छिपकली, स्कूटी सवार महिला के सूट पर आराम से बैठकर शहर छानती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
छिपकली ने की स्कूटी की सैर, Video देख आप भी रह जाएंगे दंग

lizard on woman suit Video: क्या आपने कभी किसी छिपकली (Lizard On Scooty) को स्कूटी की सवारी करते देखा है? अगर आपका जवाब ना है, तो इस वीडियो (Shocking Video) को देखना तो बनता है. आजतक आपने सिर्फ इंसानों के अलावा कुत्ता या फिर बिल्ली को ही गाड़ी की सवारी करते देखा होगा, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएगी. वायरल हो रहे इस वीडियो (Trending Video) में एक छिपकली, (Lizard) स्कूटी सवार महिला (Lizard On Woman) के सूट पर आराम से बैठकर शहर छानती नजर आ रही है.

यहां देखें वीडियो

अक्सर लोग छिपकली देखकर डर जाते हैं. कई लोग तो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें छिपकली के नाम से ही डराया जा सकता है. छिपकली को लेकर कई तरह की मान्यताएं भी हैं, जैसे-छिपकली का कपड़ों पर गिरने से क्या प्रभाव पड़ेगा. छिपकली ऊपर से गिर जाए, तो क्या होगा. इसी तरह के कई ऐसे प्रश्न है, जिनके जवाब पाने के लिए लोग इंटरनेट पर बार-बार इन्हें सर्च करते ही रहते हैं. हाल ही में इंटरनेट पर एक छिपकली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) की शुरुआत में एक महिला स्कूटी पर सवार दिखाई दे रही है, जिसके सूट पर एक छिपकली (Lizard On Woman) चलती हुई नजर आ रही है. इस बीच पीछे से आ रहे कार सवारों की नजर उस छिपकली पर पड़ जाती है, जिन्होंने चलते-चलते ही इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद से यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला इस बात से बिल्कुल अंजान है कि एक छिपकली मजे से उसकी कुर्ती पर इधर-उधर टहल रही है. 

Advertisement

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक महिला की पीठ पर बैठकर घूमती छिपकली नजर आ रही है. इस वीडियो को अब तक 12 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 3.30 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स बढ़चढ़ कर इस पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

* ""बच्चे के पैर रखते ही फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, फुर्तीली मां ने ऐसे बचाई मासूम की जान
* 'भारी बारिश के बीच आवासीय कॉलोनी में घुसा मगरमच्छ, Video देख उड़ जाएंगे होश'
* "Pakistani आर्टिस्ट ने बजाई 'जन गण मन' की धुन, सरहद पार के Video ने जीता भारतीयों का दिल

Advertisement

देखें वीडियो- वरुण धवन मुंबई एयरपोर्ट पर पत्‍नी नताशा दलाल के साथ आए नज़र 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?