कोल्हापुर में मरीज के लिए 'देवदूत' बना डॉक्टर, इस तरह मिली दूसरी जिंदगी, देखें VIDEO

Heart Attack Treatment: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर की सूझबूझ से हार्ट अटैक के मरीज की वक्त रहते जान बचा गई. वीडियो को देखकर लोग डॉक्टर के काम की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
डॉक्टर के सामने बैठे मरीज को आया हार्ट अटैक, मौत के मुंह से इस तरह वापस लौटी जिंदगी!

Kolhapur Patient Heart Attack: कहते हैं डॉक्टर 'भगवान' समान होता है. मौत और जिंदगी के बीच झूल रहे किसी मरीज को अगर नया जीवन दान मिल जाए, तो उसके लिए डॉक्टर वाकई किसी 'फरिश्ते' से कम नहीं होता. हाल ही में इन शब्दों को सार्थक करता एक वीडियो इंटरनेट (Internet) पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में मौत के मुंह में जा रहे एक मरीज के लिए डॉक्टर 'देवदूत' बनकर, उसे एक नई जिंदगी (New Life) देता नजर आ रहा है. तेजी से वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि, जब मौत जिंदगी के दरवाजे पर दस्तक देती है, तो कुछ मिनटों का यह वक्त ही आपकी जिंदगी की राह तय करता है. वीडियो में डॉक्टर (Doctor) की फुर्ती और बिना वक्त गवाए इलाज से मरीज मौत के मुंह से वापस आ गया.

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर हाल ही में वायरल (Heart Attack Causes) हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर (Kolhapur) का बताया जा रहा है, जहां डॉक्टर (Doctor) के सामने बैठा एक शख्स को देखते ही देखते हार्ट अटैक (Heart Attack) आ जाता है. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, डॉक्टर के केबिन में दो आदमी और एक औरत बैठे नजर आते हैं. इस दौरान नीले रंग की शर्ट पहना एक शख्स डॉक्टर से बात कर रहा होता है, तभी अचानक देखते ही देखते बात करते-करते वो शख्स अपना होश खो देता है. इस बीच सामने बैठे डॉक्टर को इस बात को समझने में तनिक भी देर नहीं लगती कि, आखिर मरीज को हुआ क्या है. 

Advertisement

वीडियो में आगे डॉक्टर बिना देरी किए फुर्ती से अपनी जगह से मरीज के पास पहुंचकर उसे ट्रीटमेंट देते हुए उसकी जान बचा लेता है. वीडियो में आप देखेंगे कि डॉक्टर मरीज की जान बचाने के लिए उसके सीने पर हाथ मारने लगता है. ऐसा करने पर थोड़ी देर बाद मरीज को होश आने लगता है और कुछ देर में वो ठीक हो जाता है. इस तरह डॉक्टर की सूझबूझ के चलते मरीज की जान वक्त रहते बच जाती है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

37 सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बीजेपी सांसद धनंजय महादिक ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, यह वीडियो हमारे बीच रहने वाले रियल लाइफ हीरो का उदाहरण दिखाता है. कोल्हापुर के सबसे अच्छे कार्डियोलॉजिस्ट में से एक डॉ. अर्जुन अदनाइक ने एक मरीज की जान बचाई. मैं ऐसे सम्माननीय और गुणी हीरो की सराहना करता हूं.

Advertisement

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग डॉक्टर के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 129.8k व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 7 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, जबकि एक हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'डॉक्टर आप जीनियस हैं. बहुत बढ़िया. ऐसे ही काम करते रहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये एक महान डॉक्टर हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'डॉक्टर जी सलाम आपको.'

Advertisement

* ""हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाते गर्दा उड़ा रही थीं 'आंटी' तभी फैल गया रायता!
* 'Video:''5000 चोरी की कारें, 3 पत्नियां और बेहिसाब दौलत ये है देश के सबसे बड़े चोर की लाइफस्टाइल
* "इस बच्चे का नाम जानकर पकड़ लेंगे सिर, सोशल मीडिया पर लोग ले रहे हैं चटकारे

* "'इस शख्स को 'ना' सुनना पसंद नहीं, चलती मेट्रो में किया ऐसा काम भौचक्के रह गए लोग'

* ""किलर एक्सप्रेशन के साथ 'आंटियों' ने किया जबरदस्त डांस, Video देख लोगों ने पूछा 'कहां गई ग्रेविटी?'

देखें वीडियो-उज्जैन पहुंचे रणबीर-आलिया का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, दिखाया काला झंडा | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Anmol Bishnoi Arrest Updates: भारत आने से बचने के लिए अनमोल बिश्नोई ने अमेरिका से मांगी पनाह?