केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने दी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

इनके पोस्ट पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कई यूज़र्स ने इन दोनों को बधाई दी है. जिया अपनी प्रेग्नेंसी से बहुत ही ज़्यादा खुश हैं.  ट्रांस महिला ज़िया ने बताया कि 3-साल से उनके साथ रहने वाले ज़हाद पवल बच्चे को जन्म देंगे जो कथित तौर पर प्रेग्नेंट होने वाले भारत के पहले ट्रांस पुरुष हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को ख़ुशख़बरी दी है. इनका नाम जिया और जहाद (Zahad) है.इन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. साथ ही साथ इन दोनों ने अपनी कई फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर भी की है. इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट्स कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक. ये दोनों केरल के कोझीकोड में 3 साल से साथ में रह रहे हैं जिया एक पुरुष के रूप में पैदा हुए और एक महिला में बदल गए. जहाद (Zahad) एक महिला के रूप में पैदा हुए और एक पुरुष में बदल गए.

देखें तस्वीरें

जिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- "हालाँकि मैं जन्म से या अपने शरीर से एक महिला नहीं थी, मेरे अंदर एक स्त्री का सपना था कि एक बच्चा मुझे मां कहे. हम तीन साल से साथ में हैं. जहाद का सपना है कि वो पिता कहलाए. उसके सहयोग से ही पेट में 8 महीने की ज़िंदगी है. 

इनके पोस्ट पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कई यूज़र्स ने इन दोनों को बधाई दी है. जिया अपनी प्रेग्नेंसी से बहुत ही ज़्यादा खुश हैं.  ट्रांस महिला ज़िया ने बताया कि 3-साल से उनके साथ रहने वाले ज़हाद पवल बच्चे को जन्म देंगे जो कथित तौर पर प्रेग्नेंट होने वाले भारत के पहले ट्रांस पुरुष हैं.

Featured Video Of The Day
Kanpur: तेज रफ्तार बाइक सवार ने स्टंटबाजी के चक्कर में स्कूटी को मारी टक्कर, लड़की की मौत | UP News