वीडियो में क्या दिखा? (Bank toxic culture)
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे Canara Bank के अधिकारी लोकपति स्वाइन अपने स्टाफ पर दबाव डालते नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं, 'अगर आप छुट्टी के दिन रिकवरी में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि आपको परिवार के साथ घूमना है, तो भाड़ में जाए आपकी फैमिली. बैंक ने नौकरी दिया है...काम करने के लिए. फैमिली को लेकर घूमने के लिए नहीं दिया है. मुझे मतलब नहीं है तुम्हारी फैमिली से.' उनका यह बयान सुनकर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराज़गी जताई और कहा कि, 'काम के नाम पर इंसानियत भूल गए है.'
बैंक का जवाब और लोगों का रिएक्शन (work-life balance)
विवाद बढ़ने के बाद Canara Bank ने बयान जारी करते हुए कहा था कि, 'बैंक अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के योगदान की कद्र करता है. यह व्यक्तिगत राय है, बैंक ऐसा व्यवहार समर्थन नहीं करता.' हालांकि, यूजर्स ने सवाल उठाया कि, 'ऐसे मामलों में कार्रवाई सिर्फ बयान तक ही सीमित क्यों रहती है?'
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा














