सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में नदी पार करते दिखे बाघ के शावक, दुर्लभ नजारा कैमरे में कैद

मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने एक दुर्लभ नजारा देखा, जब बाघ के शावकों ने नदी पार की. यह अविश्वसनीय दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सतपुड़ा में बाघ के शावकों ने पार की नदी, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Tiger cubs swimming in river video: बाघों को यूं तो जंगल का राजा कहा जाता है, लेकिन उन्हें पानी में तैरते हुए देखना एक दुर्लभ नजारा होता है. हाल ही में, मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को ऐसा ही एक रोमांचक दृश्य देखने को मिला, जब बाघ के शावकों ने नदी पार की. यह अविस्मरणीय दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

कैसे हुआ यह नजारा कैमरे में कैद? (Tiger Cubs Swimming in Satpura River)

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, जो अपने समृद्ध वन्यजीवन के लिए जाना जाता है, वहां घूमने आए पर्यटक जंगल सफारी का आनंद ले रहे थे. अचानक, उनकी नजर बाघ के शावकों पर पड़ी, जो नदी के किनारे खड़े थे. कुछ ही पलों में, इन शावकों ने हिम्मत जुटाई और नदी में उतर गए. पर्यटकों ने इस दुर्लभ क्षण को अपने कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया और यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया.  

यहां देखें वीडियो 

बाघ के शावकों को तैरते देख रोमांचित हुए पर्यटक (tiger cubs swimming satpura)

जैसे ही यह वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया, लोगों ने इसे खूब पसंद किया. बाघ शावकों के तैरने का यह नजारा बेहद दुर्लभ माना जाता है और इसलिए यह तेजी से वायरल हो गया. कई वाइल्डलाइफ प्रेमियों और एक्सपर्ट्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसकी सराहना की. कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि यह दृश्य बेहद खूबसूरत और प्रेरणादायक है.

Advertisement

बाघों की तैराकी का वीडियो वायरल (Incredible Wildlife Moment)

बाघ स्वाभाविक रूप से अच्छे तैराक होते हैं और जरूरत पड़ने पर पानी के बड़े हिस्से को आसानी से पार कर सकते हैं. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व जैसे संरक्षित क्षेत्रों में बाघों को उनके प्राकृतिक आवास में देखना वाइल्डलाइफ टूरिज्म को भी बढ़ावा देता है. इस तरह के दुर्लभ दृश्य यह दर्शाते हैं कि बाघों की आबादी संरक्षित क्षेत्रों में सुरक्षित है और वे प्राकृतिक रूप से विकसित हो रहे हैं. वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, यह एक अच्छा संकेत है कि राष्ट्रीय उद्यानों में बाघों की संख्या में वृद्धि हो रही है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ शावकों का नदी पार करने का यह वीडियो एक अनोखा अनुभव है, जिसने प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीव प्रेमियों का दिल जीत लिया है. यह वीडियो न केवल मनोरंजक है बल्कि यह भी दर्शाता है कि वन्यजीव संरक्षण के प्रयास सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
PM Modi Nagpur Visit: नागपुर से पीएम के संदेश का मतलब समझ लीजिए | Hamaara Bharat