पेट्रोल के दाम पर मिल रहा है टमाटर, बढ़ती कीमतों ने मारी सेंचुरी, लोग बोले- इमली ही ले लेंगे

टमाटरों की बढ़ती कीमतों को सुनकर जहां एक ओर लोगों का चेहरा टमाटर की तरह ही लाल हो रहा है, तो कहीं सोशल मीडिया पर टमाटर की कीमतों में बड़े उछाल को लेकर मीम्स के सहारे अपना दर्द बयां कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कहीं 100 तो कहीं 140 रुपये किलो में मिल रहे टमाटर की बढ़ती कीमतों ने मारी सेंचुरी

इन दिनों टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं, जिसके चलते लोगों की सब्जी में ग्रेवी का स्वाद फीका पड़ता जा रहा है. कहीं-कहीं तो इन टमाटरों की बढ़ती कीमतों को सुनकर लोगों का चेहरा टमाटर की तरह ही लाल हो रहा है, तो कहीं सोशल मीडिया पर टमाटर की कीमतों में बड़े उछाल को लेकर लोग अपना गुस्सा उतार रहे हैं. अब टमाटर की कीमतों को सुनकर लोगों का चेहरा लाल हो या फिर सफेद अभी तो दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिसे लेकर अब इंटरनेट पर पब्लिक भर-भर मीम्स के सहारे अपना दर्द बयां कर रही है.

यहां देखें पोस्ट

देखा जाए तो जो टमाटर हाल ही के दिनों में 30 से 40 रुपये किलो तक मिल रहा था. वहीं अब 100 रुपये से 140 रुपये किलो तक मिल रहा है. एक ओर टमाटर की कीमत में भयंकर उछाल की वजह बारिश को बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि, बारिश ने टमाटर की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. यही वजह है कि, इसकी मांग और आपूर्ति प्रभावित हो रही है. सब्जियों में सिर्फ टमाटर ही नहीं, बल्कि अदरक, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, तुरई जैसी सब्जियों की कीमत भी उछाल मार रही है. वहीं अब लोग सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए अपना दर्द को हल्का कर रहे हैं.

टमाटर की बढ़ती कीमतों का असर दिल्ली-नोएडा, उत्तर प्रदेश, बेंगलुरु, हरियाणा समेत देश में कई जगहों पर देखने को मिल रहा है. जहां इन बढ़ती कीमतों ने खाने का स्वाद बिगाड़ दिया है. वहीं अब लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए अपना गुस्सा उतार रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कई मीम्स पोस्ट धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

22 तरह के स्वादिष्ट समोसे मिलते हैं इस दुकान में, मलाई पनीर समोसा बहुत ख़ास है #NDTVZaika

Featured Video Of The Day
Al Falah University के जमीन घोटाले से जुड़े बड़े सबूत लगे NDTV के हाथ, देखें बड़ा खुलासा|Delhi Blast