BMW-Mercedes कार से भी महंगी इन छिपकलियों को लाल बैग में लेकर घूम रहे थे 3 लोग, पुलिस को लगी भनक, तो...

Rare Lizards: अरुणाचल से लाई गई थीं 11 दुर्लभ छिपकलियां, असम पुलिस की STF टीम ने डिब्रूगढ़ में जाल बिछाकर तस्करों को रंगेहाथ पकड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
असम में 60 लाख के टोकै गेक्को तस्करी का भंडाफोड़, 11 दुर्लभ छिपकलियां बरामद, 3 गिरफ्तार

Rare Lizards Seized In Assam: असम के डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) जिले में पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए टोकै गेक्को (Tokay Gecko) छिपकलियों (lizards) की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन में पुलिस ने कुल 11 दुर्लभ टोकै गेक्को बरामद किए हैं और तीन तस्करों (smugglers) को गिरफ्तार किया है.  

60-60 लाख रुपये में बेचने की कोशिश (Tokay gecko lizards)

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान देबाशीष डोहुटिया (Debashis Dohutia) (34), मानश डोहुटिया (Manash Dohutia) (28) और दीपंकर घरफलिया (Dipankar Gharphalia) (40) के रूप में हुई है. ये सभी अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से इन छिपकलियों को लाकर डिब्रूगढ़ में बेचने की फिराक में थे. पुलिस के अनुसार, एक-एक छिपकली की कीमत 60 लाख रुपये तक लगाई गई थी, जिसे तस्कर ब्लैक मार्केट में बेचना चाह रहे थे.

यहां देखें पोस्ट

असम में दुर्लभ छिपकलियां जब्त (Tokay Gecko price)

टोकै गेक्को छिपकली को वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 (Wildlife Protection Act 1972) के तहत संरक्षित और अत्यंत संकटग्रस्त प्रजातियों में शामिल किया गया है. इनका शिकार या तस्करी पूरी तरह से प्रतिबंधित है. दोषी पाए जाने पर 7 साल तक की सख्त सजा का प्रावधान है.

कार में लाल बैग लेकर घूम रहे थे 3 युवक (Dibrugarh wildlife crime)

असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force - STF) को गुप्त सूचना मिली थी कि, डिब्रूगढ़ के मोहानबाड़ी इलाके में इन छिपकलियों की तस्करी होने वाली है. सूचना के आधार पर STF टीम ने जिला पुलिस और साउथ एशिया (Southeast Asia) ऑफिस की वाइल्डलाइफ जस्टिस कमीशन (Wildlife Justice Commission) की मदद से एक ऑपरेशन शुरू किया.

पुलिस को लगी भनक (rare animal seized India)

पुलिस ने जाल (trap) बिछाकर मोहनबाड़ी (Mohanbari Tiniali) टिनियाली स्थित सन फिस्ट ढाबा (Sun Feast Dhaba) पर तीन संदिग्धों को ट्रैक किया. इनमें से दो आरोपी AS-23W-5506 नंबर की कार से और एक आरोपी AS-06AF-0276 नंबर की बाइक से पहुंचे थे. तीनों ढाबे के अंदर पहुंचे और कुछ देर बाद कार चालक एक लाल बैकपैक लेकर ढाबे में दाखिल हुआ.

Advertisement

महंगी कार से भी महंगी है यह छिपकली (wildlife smuggling news)

इसी समय STF टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों को पकड़ लिया. पुलिस को उसी बैग से 11 दुर्लभ टोकै गेक्को छिपकलियां मिलीं. इस तस्करी के पीछे का मकसद दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के ब्लैक मार्केट में इनकी ऊंची मांग है, जहां इन छिपकलियों का उपयोग पारंपरिक दवाओं और 'तंत्र-मंत्र' में किया जाता है.

ये भी पढ़ें:- इस देश का राष्ट्रीय पशु है गधा

Featured Video Of The Day
Bihar Cyber Crime Breaking News: Patna में Pune के 55 वर्षीय व्यवसायी की गला घोंटकर हत्या