डोनट खाने थे, तो बच्चे ने पुलिस को लगाया फोन, फिर पुलिस ने क्या किया, देखें वीडियो

अमेरिका के ओक्लाहोमा राज्य में एक बच्चे का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बच्चे को डोनट खाने थे उसने इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर डोनट मंगवाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Viral Video: बच्चे मन के सच्चे, एक बार जिद पर आ जाए तो उन्हें वो चीज चाहिए ही होती है. उन्हें क्या पता कि कहां पर क्या नहीं बोलना है. लेकिन इनकी क्यूट हरकते लोगों को काफी पसंद आती है. अमेरिका के ओक्लाहोमा राज्य में एक बच्चे का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बच्चे को डोनट खाने थे उसने इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर डोनट मंगवाया. हैरानी की बात ये थी कि पुलिस ने भी बड़े प्यार से बच्चे के लिए डोनट डिलिवर किया.

पुलिस ने पूरी की बच्चे की ख्वाइश

पुलिस ने दरवाजा नॉक किया तो बच्चे देखकर हैरान हो गएं, पुलिस ने बड़े प्यार से उनके लिए डोनट दिए और बच्चे भी डोनट देखकर काफी खुश हुए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें आप देखकर सकते हैं, कि एक बच्चे ने फोन पर अपनी बच्चों वाली भाषा में डोनट बोला. पुलिस ने जब फोन उठाया तो पूछा 'कोई इमरजेंसी है' तो बच्चे का रिप्लाई आता है, 'इमरजेंसी डोनट', क्या आप मेरे लिए डोनट ला सकते हैं. इसके बाद बच्चे ने फोट काट दिया.

ये भी पढ़ें-बेंगलुरु की सड़कों पर दौड़ती दिखी एक पहिए वाली साइकिल, वीडियो देख लोगों का झन्नाया दिमाग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

पुलिस ने उस बच्चे की मांग को पूरा करने के लिए अगले दिन सरप्राइज देते हुए डोनट देने पहुंचाया. इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इस क्यूट वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. क्यूट कमेंट से पूरा कमेंट सेक्शन भर गया है. पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया है.

ये भी पढ़ें-IND vs NZ: बेटे अहान को गोद में लेकर खड़ी थी रितिका, अनुष्का शर्मा ने यूं लुटाया प्यार, वायरल हो गया वीडियो

Featured Video Of The Day
Top News: 5 मिनट में देखें इस वक्त की 25 बड़ी खबरें | Top Headlines | Hindi News | NDTV India