बिल्ली की जान बचाने के लिए चाचा ने कुर्सी का सहारा दिया, लोगों ने कहा- आप बेहतरीन इंसान हैं

यूं तो सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हमें हंसी आती है और हम खुश हो जाते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद आपका दिल भर जाएगा. आपलोगों लगेगा कि वाकई में इस धरती पर ऐसा भी कोई इंसान रहता है,

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

यूं तो सोशल मीडिया (Social Media) पर कई वीडियोज़ (Viral Videos) ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हमें हंसी आती है और हम खुश हो जाते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल (Trending Videos) हुआ है, जिसे देखने के बाद आपका दिल भर जाएगा. आपलोगों लगेगा कि वाकई में इस धरती पर ऐसा भी कोई इंसान रहता है, जिसे जानवरों से भी प्यार है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली छत पर फंस जाती है, उसे उतरने में दिक्कत होती है. तभी एक बुजुर्ग शख्स आते हैं और बिल्ली को कुर्सी की मदद से उतारने की कोशिश करते हैं. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली छत पर चली जाती है, वो उतरने से डर रही होती है. तभी एक चाचा आते हैं और बिल्ली मौसी को कुर्सी के सहारे उतारते हैं. ये वीडियो दिल को छू लेने वाला होता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बहुत ही ज़्यादा पसंद किया जा रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली बहुत ही प्यार से उतर रही होती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Profilecure नाम के ट्विटर हैंडल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को 4 लाख 77 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.

आश्रम अंडरपास ट्रायल बेस पर खुला, 410 मीटर लंबा है अंडरपास

Featured Video Of The Day
Lok Sabha में Amit Shah की ओर फाड़ कर उछाली गई 130th Constitutional Amendment Bill की कॉपी | VIRAL