कबूतर पकड़ने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़, चकमा खा गए पंछी, वायरल Video देख लोग बोले- भाई ये गलत है

वीडियो कहां का है ये पता नहीं है लेकिन पंछियों को पकड़ने का ये तरीका देख लोग हैरान हैं और बहुत से लोग ये भी पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कबूतर को पकड़ने के लिए लगाया अनोखा जुगाड़

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं जिन्हें देख हैरत भी होती है और गुस्सा भी आता है. कभी-कभी ताज्जुब इस बात पर भी होता है कि आखिर इस तरह कि हरकत कोई क्यों करता है. हाल में वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही होता दिखता है. वीडियो में कबूतरों और बटेरों को पकड़ने का अनोखा तरीका दिखाया जा रहा है. वीडियो कहां का है ये क्लीयर नहीं है लेकिन पंछियों को पकड़ने का ये तरीका देख लोग हैरान हैं और बहुत से लोग ये भी पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है.

प्लास्टिक की टोकरी में पंछियों को डाला दाना

इंस्टाग्राम पर kungrad नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लास्टिक की एक डाली में पंछियों के लिए दाना रखा है, लेकिन जैसे की पंछी इसे खाने के ले जाली वाले इस टोकरे पर बैठते हैं ये नीचे से खुलती है और पंछी नीचे गिर जाते हैं और रास्ता बंद हो जाता है. एक-एक कर कई सारे कबूतर और बटेर इस जाल में फंसते दिखते हैं.

लोगों ने कहा- ये गलत व्यवहार है

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 89 मिलियन बार देखा जा चुका है और ढेरों ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, अरे भाई ये तो पंछियों के साथ धोखा है. दूसरे ने लिखा, ऐसा करने का कारण है आखिर. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये इनोसेंट हैं, इन्हें क्यों पकड़ रहे हो. एक यूजर ने लिखा, पंछियों के साथ ऐसी हरकत मत करो.

ये Video भी देखें: Char Dham Yatra 2024: बढ़ती हुई श्रद्धालुओं की संख्या कितनी चिंताजनक

Featured Video Of The Day
BMC Mayor News: Eknath Shinde की चाल, मेयर पर बड़ा सवाल! कौन बनेगा Mumbai का नया Boss?
Topics mentioned in this article