शेरनी के पीछे भागते नन्हे शावक ने मां को पुकारने के लिए लगाई ऐसी दहाड़, बार-बार सुनने का करेगा मन, Cute Video वायरल

अगस्त 2024 में सफारी गाइड लॉरेंट सैमिला द्वारा कैप्चर किया गया यह वीडियो अब हजारों व्यूज के साथ ऑनलाइन वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शेरनी के पीछे भागते नन्हे शावक ने मां को पुकारने के लिए लगाई दहाड़

Tiny Lion Cub Video: तंजानिया के सेरेन्गेटी नेशनल पार्क में एक छोटे शेर के बच्चे को अपनी मां को पुकारते हुए दिखाने वाले एक प्यारे वीडियो ने वन्यजीव प्रेमियों को खुश कर दिया है. अगस्त 2024 में सफारी गाइड लॉरेंट सैमिला द्वारा कैप्चर किया गया यह वीडियो अब हजारों व्यूज के साथ ऑनलाइन वायरल हो गया है.

इस शॉर्ट वीडियो में आप देख सकते हैं कि लगभग 14 दिन का शावक अपनी मां के पीछे चलते हुए एक प्यारी सी दहाड़ निकालता है. समिला ने इस तरह के दुर्लभ दृश्य को देखने के लिए अपना सौभाग्य बताया, यह देखते हुए कि शेर के बच्चे 10 से 15 दिन की उम्र के बीच चलना शुरू कर देते हैं और शुरुआती महीनों के दौरान पूरी तरह से अपनी मां पर निर्भर होते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि शेरनियां आमतौर पर अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें दो महीने तक दूसरे शेरों से छिपाकर रखती हैं.

देखें Video:

Advertisement

लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. यूजर्स इस प्यारे से इंस्टाग्राम वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक ने लिखा- बहुत प्यारा, शावक ऐसा लग रहा था जैसे वह अपनी मां पर गुस्सा था और चिल्ला रहा था और कह रहा था कि मेरा इंतज़ार करो!! दूसरे यूजर ने लिखा- हमें ये यादगार दृश्य में दिखाने के लिए धन्यवाद लॉरेंट. तीसरे यूजर ने लिखा- लॉरेंट कुछ भाग्यशाली लोगों में से एक हैं.

Advertisement

बता दें कि उत्तर-पश्चिमी तंजानिया में स्थित सेरेन्गेटी नेशनल पार्क, लगभग 14,763 वर्ग किलोमीटर विविध पारिस्थितिक तंत्र में फैला है, जिसमें घास के मैदान, सवाना, नदी के जंगल और वुडलैंड्स शामिल हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
India Wins Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर PM Modi ने Team India को दी बधाई
Topics mentioned in this article