International Womens Day 2022: टीना अंबानी ने बताया, कौन हैं उनके जीवन की "अद्भुत महिलाएं" ? शेयर की पोस्ट

"मेरी बहनों और उन सभी अद्भुत महिलाओं को बधाई जिन्होंने मुझे एक महिला की पूर्णता, सहजता से मल्टीटास्क करने की उसकी क्षमता और प्यार और पोषण करने की उसकी अनंत क्षमता सिखाई."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
टीना अंबानी ने बताया, कौन हैं उनके जीवन की "अद्भुत महिलाएं" ?

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. महिला दिवस (Women's Day) मनाने का उद्देश्य समाज में महिलाओं के विभिन्न योगदानों को पहचानना और लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इस दिन, लोग अक्सर उन महिलाओं के बारे में बात करते हैं जो उनके लिए महत्वपूर्ण हैं. इसलिए हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर, सोशल मीडिया उन मजबूत महिलाओं को समर्पित पोस्ट से भर जाता है, जिन्होंने कुछ अलग किया है और इस साल भी कुछ ऐसा ही है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 पर टीना अंबानी (Tina Ambani) ने अपनी बहनों और अन्य "अद्भुत महिलाओं" को समर्पित एक पोस्ट के साथ महिलाओं के महत्व का जश्न मनाया. टीना अंबानी ने लिखा, "मेरी बहनों और उन सभी अद्भुत महिलाओं को बधाई जिन्होंने मुझे एक महिला की पूर्णता, सहजता से मल्टीटास्क करने की क्षमता और प्यार और पोषण करने की अनंत क्षमता सिखाई. आप सभी को #महिला दिवस की शुभकामनाएं."

इस बीच, भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कस्वां ने उनकी "ताकत के स्तंभ" - उनकी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा, "13 साल की उम्र में शादी कर ली. कभी स्कूल नहीं देखा. लेकिन उन्होंने हमें अच्छा पढ़ाया, हमें अच्छी तरह से पाला. मेरी मां मेरी ताकत का स्तंभ हैं."

भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी स्वाति लकड़ा ने महिला दिवस को बियॉन्से के उद्धरण के साथ मनाया.

Advertisement

पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने भी महिला दिवस पर एक पोस्ट शेयर किया.

शेफ रणवीर बरार ने लोगों से महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करने वाले संगठनों को दान देने का आह्वान किया.

Advertisement

जबकि ज़ेरोधा के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन कामथ ने अपनी पत्नी सीमा के बारे में बात की, जिन्हें कैंसर था और उन्होंने इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अभियान शुरू किया था.

Advertisement

इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का विषय "जेंडर इक्वेलिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमॉरो" है.

ये भी पढ़ें-

Elections Poll of Exit Poll Results 2022: एक्जिट पोल के अनुसार, यूपी में फिर खिलने जा रहा 'कमल'

तेंदुए ने मचाया तहलका, गली में लगा रहा था दौड़, पीछे-पीछे भाग रहे थे लोग और फिर... - देखें Video

Advertisement

सड़क पर बीचोबीच आकर फैल गया अजगर, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा मंजर, Video देख उड़ जाएंगे होश

इशारों इशारों में : एग्ज़िट पोल छोड़िए, ‘नाराज़गी' वोट बैंक किधर जा रहा है?

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Khanyar में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी