अमेरिका में बैन TikTok, ऑफलाइन होने पर यूजर्स को मिला ये मैसेज, इंटरनेट पर लोगों ने बयां किया अपना दुख दर्द

TikTok shutdown in USA: अमेरिका में टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिससे पूरे देश में खलबली मच गई. Apple Hub ने बताया कि, अमेरिकी App Store से Tiktok ऐप को रिमूव किया जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका में TikTok का सफर खत्म, ये थी वजह

TikTok US Ban Memes: अमेरिका में बहुचर्चित शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok को आखिरकार बंद कर दिया गया. शनिवार रात, नया कानून लागू होने से महज दो घंटे पहले, TikTok ने अपनी सेवाएं खुद ही बंद कर दीं. रविवार से लागू हुए इस बैन के बाद, Apple Hub ने पुष्टि की कि TikTok को अमेरिकी App Store से हटा दिया गया है. कई अमेरिकी यूजर्स को TikTok ओपेन करने के बाद ऑफलाइन का मैसेज नजर आया, जिसे कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है.

TikTok खोलने पर मिला 'Sorry' का मैसेज (TikTok Banned in the USA)

कई अमेरिकी यूजर्स ने शिकायत की कि जब उन्होंने TikTok ओपन करने की कोशिश की, तो उन्हें "Sorry" के साथ एक ऑफलाइन मैसेज दिखा. मैसेज में लिखा कि सॉरी TikTok अब से उपलब्ध नहीं होगा. साथ ही मैसेज में बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समस्या का समाधान लाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

Advertisement

इस मैसेज को कई यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया, जिससे यह घटना तेजी से वायरल हो गई. TikTok के इस संदेश में यूजर्स से खेद जताते हुए सेवाएं बंद होने की जानकारी दी गई.

Advertisement

बैन का कारण और विवाद 

TikTok पर लंबे समय से डेटा प्राइवेसी और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों को लेकर बहस चल रही थी. अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि TikTok का संचालन करने वाली कंपनी, ByteDance, चीन सरकार से जुड़ी है और अमेरिकी यूजर्स का डेटा लीक होने का खतरा है.

Advertisement

इन आरोपों के बीच, अमेरिकी सरकार ने नया कानून पारित किया, जिसके तहत TikTok को देश में प्रतिबंधित कर दिया गया.  

Advertisement

Apple Hub ने की पुष्टि  

Apple Hub के अनुसार, TikTok ऐप को अमेरिकी App Store से हटा दिया गया है. इसका मतलब है कि अब नए यूजर्स इस ऐप को डाउनलोड नहीं कर सकते और मौजूदा यूजर्स भी इस ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे.  

यूजर्स का मिला-जुला रिएक्शन

TikTok बैन को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ यूजर्स ने इसे सही कदम बताया, जबकि अन्य ने अपनी नाराजगी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, "यह बैन हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी था."

वहीं, एक अन्य ने कहा, "TikTok के बिना सोशल मीडिया बोरिंग हो जाएगा." गौरतलब है कि 29 जून 2020 को इंडिया में 'टिकटॉक' ऐप को बैन किया गया था.

ये भी पढ़ें:- अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल