चिड़ियाघर घूमने आए लोगों को देख बाड़े से बाहर निकल आया नन्हा शावक, देखते ही बाघिन ने खींच लिया अंदर

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बाघिन ने अपने बच्चे को बाड़े से बाहर निकलते देख तुरंत वापस खींच लिया, यह दृश्य मां की ममता को दर्शाता है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर भावनाओं की लहर पैदा कर दी और इंसानों को जानवरों से भी सीखने की प्रेरणा दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tigress Pulls Baby in Cage: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक बाघिन अपने बच्चे को चिड़ियाघर के बाड़े से बाहर निकलते देखती है और तुरंत उसे मुंह से पकड़कर वापस अंदर खींच लेती है. यह वीडियो अब तक कई बार देखा जा चुका है और हर किसी का दिल जीत रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक नन्हा बाघ का बच्चा धीरे-धीरे रेंगता हुआ बाड़े के बाहर आने की कोशिश करता है. वह सामने मौजूद लोगों को देखकर उनकी ओर बढ़ने लगता है, लेकिन तभी उसकी मां, एक बड़ी बाघिन, तेजी से पीछे से आती है. उसके हावभाव में गुस्सा भी दिखता है और चिंता भी. बिना एक पल गंवाए वह अपने बच्चे को मुंह में पकड़कर वापस बाड़े में ले जाती है.

बाघिन ने बच्चे को बाड़े में वापस खींचा (Tigress viral video)

यह दृश्य इतना भावुक करने वाला है कि लोग वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और इस पर दिल से कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मां जानती है इंसान कितने खतरनाक हो सकते हैं. एक और ने कहा, उसने बच्चे को कैमरे और भीड़ से बचा लिया. किसी ने तो मज़ाक में लिखा, मां सोच रही होगी, कोई मेरे बच्चे को घूर क्यों रहा है? 

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

वायरल वीडियो ने जीता सबका दिल (mother saves cub in zoo)

यह वीडियो न सिर्फ मां की ममता को दिखाता है, बल्कि चिड़ियाघरों में जानवरों की स्थिति पर भी सवाल खड़े करता है. क्या इन जानवरों को सही सुरक्षा और स्वतंत्रता मिल रही है? या वे केवल मनोरंजन का साधन बनकर रह गए हैं? वीडियो ने सोशल मीडिया पर भावनाओं की बाढ़ ला दी है. कई लोग इसे इंसानों के लिए एक सीख मान रहे हैं कि एक मां की चिंता और सुरक्षा की भावना किसी भी जीव में हो सकती है. मां सिर्फ जन्म नहीं देती, बल्कि हर खतरे से बचाने के लिए हर पल तैयार रहती है...चाहे वो जंगल की हो या चिड़ियाघर की.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Mansa Devi Stampede: भगदड़ के बाद राहत-बचाव कार्य जारी, अस्पताल से सामने आई तस्वीरें