पानी की हौद में बैठकर चिल कर रहा था टाइगर, पीछे से दबे पांव आया दूसरा बाघ, दबोच ली गर्दन और फिर जो हुआ

वीडियो में एक टाइगर पानी में आराम कर रहा था कि तभी उसे परेशान करने के लिए उसका दोस्त कुछ ऐसी हरकत कर देता है, जिसकी वजह से ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पानी की हौद में बैठकर चिल कर रहा था टाइगर

सोशल मीडिया पर जानवरों के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं, कभी ये आपस में मौज-मस्ती करते नज़र आते हैं, तो कभी इनके बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिलती है. आपने कई बार ऐसे भी बहुत से वीडियो देखे होंगे जिनमें शेर और टाइगर फैमिली आपस में ही लड़ते नज़र आते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जो लोगों को काफी मज़ेदार भी लग रहा है. इस वीडियो में एक टाइगर Tiger) पानी में आराम कर रहा था कि तभी उसे परेशान करने के लिए उसका दोस्त कुछ ऐसी हरकत कर देता है, जिसकी वजह से ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

कुछ लोग तो इसे अपनी लाइफ से जोड़कर देख रहे हैं जब मैं ऐसे चिल कर रहा होता हूं तो लोग परेशान करने आ जाते हैं. जबकि कुछ ने ये सोच लिया कि दोनों के बीच लडाई हो गई. लेकिन, यहां तो बस दोनों के बीच मस्ती चल रही है. 33 सेकंड की इस क्लिप में आप देखेंगे कि सबसे पहले एक पिंजरे में बंद बाघ दिखाई देता है. वह पानी से भरी हौद में आराम से बैठकर चिल कर रहा है. तभी उसके पीछे कुछ दूरी पर बैठा हुआ दूसरा बाघ, जो चोरी छिपे उसे देख रहा होता है, दबे पांव आता है और पीछे से अचानक उसकी गर्दन को ऊपर से दबोच लेता है. 

देखें Video:

Advertisement

इस पर सुकून से बैठा बाघ चौंक जाता है और अटैक मोड में आ जाता है. वह अपने जबड़ों को फैलाकर दूसरे बाघ को खुद से दूर करने की कोशिश करता है. अंत में शांत बैठे बाघ को छेड़ने वाला बाघ वहां से भागता है और दूसरा बाघ भी पीछे चल देता है. इस वीडियो को एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- जब आप चिल करने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन लोग आपको परेशान करें. इस वीडियो को अबतक 5 लाख 58 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 24 हज़ार से ज्यादा लोगों को लाइक किया है. जहां कुछ लोगों को ये वीडियो क्यूट लगा, तो वहीं कुछ लोग कैप्शन से पूरी तरह से सहमत दिखे. एक यूजर ने लिखा- इसीलिए मुझे बिल्लियां पसंद हैं. दूसरे ने चिंता जताते हुए कहा- यह पिंजरा जंगल के इस शिकारियों के लिए बहुत छोटा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: घर में लीक हुआ गैस सिलेंडर, चेक करने गए पति-पत्नी तभी हुआ धमाका, हादसे में कैसे बचे दंपती, डरावना Video हुआ वायरल

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Mumbai Building Collapse: मदनपुरा इलाके में पुरानी बिल्डिंग गिरी, कोई हताहत नहीं | BREAKING
Topics mentioned in this article