घास चर रहे मवेशी को खूंखार टाइगर ने बनाया अपना शिकार, 10 सेकंड में कर दिया काम तमाम

वीडियो में एक खूंखार शिकारी को जोरदार दहाड़ के साथ अपने शिकार पर हमला बोलता देखा जा रहा है. वीडियो में एक खूंखार टाइगर खुले मैदान में घास चर रहे मवेशियों का शिकार करता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रणथंभौर में खूंखार टाइगर ने पलक झपकते ही शिकार का कर दिया काम तमाम

जंगल में अक्सर खूंखार शिकारी अपने से कम बलवान शिकारियों का शिकार करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर रोजाना वाइल्डलाइफ के ऐसे तमाम वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें कभी जानवर अपने शिकार को तड़पाते दिखाई देते हैं, तो कभी अपने शिकार करने के तरीके से लोगों को चौंका देते हैं. इन दिनों रणथंभौर के एक खूंखार शिकारी का वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक खूंखार टाइगर घास चर रहे मवेशियों का शिकार करते नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर 14 जून को शेयर किए गए इस वीडियो में खूंखार टाइगर को खुले में अपने शिकार पर हमला करते देखा जा रहा है. शिकार करने का अंदाज यकीनन आपके भी होश उड़ा देगा. वीडियो की शुरुआत में खुले मैदान में कुछ मवेशी घास चरते नजर आते हैं. इसी दौरान अपने शिकार पर घात लगाए बैठे एक खूंखार टाइगर की एंट्री होती है, जो पल भर में अपने शिकार का बुरा हाल कर देता है. 

महज 30 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'रणथंभौर के शिकारी.' इस चौंका देने वाले वीडियो में टाइगर को आता देख जान बचाकर भागते मवेशियों को देखा जा सकता है. वीडियो में शिकारी जोरदार दहाड़ के साथ अपने शिकार पर हमला बोलता नजर आ रहा है.

ये भी देखें- फैन्स के साथ शाहरुख खान का मीट एंड ग्रीट सेशन

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान