बिहार की ये बेटी एक पैर से 1 Km का सफर 1 पैर से तय करती है ताकि वो पढ़ सके

सोशल मीडिया पर एक छात्रा का वीडियो बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्रा एक पैर से स्कूल पढ़ने जा रही है. इस वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से परेशान हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

सोशल मीडिया पर एक छात्रा का वीडियो बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्रा एक पैर से स्कूल पढ़ने जा रही है. इस वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से परेशान हो जाएंगे. इस वीडियो को शेयर करने के बाद लोग नेताओं, सामाजिक संस्थाओं से मदद की गुहार लगा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो बिहार के जमुई जिले का बताया जा रहा है. किसी दुर्घटना में बच्ची ने अपना एक पैर खो दिया है. बच्ची के माता-पिता मज़दूरी करते हैं, ऐसे में इतने पैसे नहीं है कि बच्ची को आर्टिफिशियल पैर लगाया जा सके.

वीडियो देखें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची कैसे संघर्ष करते हुए स्कूल का बस्ता लिए हुए स्कूल जा रही है. एक पैर से चलना बहुत ही मुश्किल है, मगर ये बच्ची पढ़ाई करने के लिए जा रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बच्ची की मदद करने के लिए आतुर हैं. फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने भी बच्ची की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों पर क़ूद कर स्कूल जाएगी. टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया.

इस बच्ची की मदद के लिए कई लोग साथ आए हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस बच्ची का वीडियो शेयर किया है, जिसे लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद कर रहे हैं. इस बच्ची के वीडियो पर लोग रिएक्ट भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही पीड़ा हो रही है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दिल को छू लेने वाली कहानी है. तमाम परेशानियों के बावजूद ये बच्ची पढ़ना चाह रही है. 

Featured Video Of The Day
US China Relations: मुस्‍कुराए, हाथ मिलाया और... 6 साल बाद मिले ट्रंप और जिनपिंग | BREAKING