सीक्रेट रेसिपी के नाम पर भोजन में 'भांग' मिलाता था ये Restaurant, खाते ही नशा चढ़ जाता था

आज के समय में खाने वालों की कमी नहीं है. दुनिया में एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट हैं, जहां अच्छा भोजन किया जा सकता है. हरेक रेस्टोरेंट की अपनी अलग पहचान होती है, अलग टेस्ट होता है. उनकी कुछ रेसिपी ऐसी होती हैं, जो सबसे अलग होती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

आज के समय में खाने वालों की कमी नहीं है. दुनिया में एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट हैं, जहां अच्छा भोजन किया जा सकता है. हरेक रेस्टोरेंट की अपनी अलग पहचान होती है, अलग टेस्ट होता है. उनकी कुछ रेसिपी ऐसी होती हैं, जो सबसे अलग होती हैं. कुछ रेस्टोरेंट अपनी रेसिपी को हमेशा के लिए सिक्रेट रखना चाहते हैं, वे ऐसा इलिए करते हैं ताकि इनके पास यूनीक रेसिपी मौजूद रहे. लॉस वेगास (Las Vegas) के एक रेस्त्रां ने सिक्रेट रेसिपी के नाम पर लोगों को भांग खिलाता रहा है. इस रेस्टोरेंट के ख़िलाफ कई लोगों ने शिकायत भी दर्ज़ की है.

huffpost की एक ख़बर के मुताबिक, ये रेस्टोरेंट अपने कस्टमर्स को रिझाने के लिए और उन्हें अलग अहसास देने के लिए ऐसा करता है. फिलहाल एक टीमन इसकी जांच में जुटी हुई है. लोकल समाचार वेबसाइट ktnv के अनुसार, इस रेस्टोरेंट का नाम द सीक्रेट ऑफ सियाम (The Secret of Siam) है. यह एक थाई रेस्टोरेंट है. अभी हाल ही में करीब 30 लोगों ने इस रेस्टोरेंट के बारे में शिकायत दर्ज की है. एक महिला ने बताया कि सूप पीने के बाद नशा आ गया.

इस रेस्टोरेंट के बारे में फेसबुक पर भी कई लोगों ने  नशीली चीज खाने में मिलाने का आरोप लगाया हुआ था. कंप्लेन के बाद पुलिस ने फिलहाल के लिए रेस्त्रां को बंद कर दिया है. 

Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar