शख्स ने शेयर की स्टील के चम्मच की तस्वीर, साथ में की ये अनोखी अपील, और लोग मान भी गए

शख्स ने चम्मच की एक तस्वीर Reddit  पर पोस्ट की और इसे "भारत का राष्ट्रीय चम्मच" घोषित करने के लिए लोगों से अपील की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

घरों में रसोई में बहुत सारी चीजें होती हैं जो जरूरी से लेकर बेकार तक होती हैं. नियमित उपयोग के लिए कटलरी का एक निश्चित सेट होता है और दूसरा मेहमानों के लिए आरक्षित है. कुछ चीजें बहुत मायने रखती हैं, जबकि बाकी नहीं. लेकिन, रेडिट (Reddit) पर एक शख्स सोचता है कि हर भारतीय घर में एक खास चम्मच मिल सकता है. उस शख्स ने इस चम्मच की एक तस्वीर Reddit  पर पोस्ट की और इसे "भारत का राष्ट्रीय चम्मच" घोषित करने के लिए लोगों से अपील की है. हां, आपने सही पढ़ा...

वायरल पोस्ट ने अब रेडिट पर लोगों का ध्यान खींचा है. इसमें नीचे की ओर बारीक डिजाइन के साथ एक स्टील का चम्मच है. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, "क्या आप भी देसी हैं अगर आपके पास यह चम्मच नहीं है."

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "इसे भारत का राष्ट्रीय चम्मच (National Spoon of India) घोषित करने की याचिका."

Featured Video Of The Day
Donald Trump की टीम में आ सकते हैं एक और भारतीय | Shorts