कहते हैं मछली जल की रानी होती है. हाथ लगाने पर डर जाती है औऱ पानी से बाहर निकालो तो मर जाती है. ये उस वक्त की कविता है जब साइंस ने जरा कम तरक्की की थी और गोताखोर समंदर की गहराइयों तक कम ही जा सके थे. अब जब समंदर की गहराइयों का रहस्य खुल रहा है तो मछलियों से जुड़े कुछ और चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. कुछ ऐसी मछलियां भी हैं जिन्हें जीने के लिए पानी की जरूरत नहीं. वो बिन पानी जिंदा रह सकती हैं. ऐसी ही एक मछली का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है.
बेजान मछली बनी ‘जानदार'
इस मछली को शुरूआत में देखेंगे तो लगेगा कि ये मर चुकी है. शरीर पत्थर सा सख्त हो चुका है. सांस थमी हुई साफ नजर आ रही है. इंसानी स्पर्श के बावजूद कोई हरकत नहीं हो रही. इसे देखकर कौन कह सकता है कि ये जिंदा मछली है. ये बात इसलिए भी सच लगती है क्योंकि मछली पानी से बाहर है. ऐसे हालत में मछली की जान जाना तो तय है. असल करिश्मा तब दिखता है जब पानी की कुछ बूंदे पड़ती है और मछली सांस लेना शुरू कर देती है.
अजूबा है ये मछली
इस अजूबी मछली के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है Figen नाम के ट्विटर हैंडल ने. जिसके बारे में जानकारी दी गई है कि इस मछली में हाइबरनेट करने की ताकत होती है. जिसकी वजह से मछली बिना पानी के भी रह सकती है. जब कभी सूखा पड़ता है या हाइबरनेशन के सीजन में मछली इसी तरह बेजान पड़ी रहती है. लेकिन जैसे ही पानी मिलता है फिर सांस लेकर पानी में घूमने लगती है. कुदरत के इस करिश्मे को देखकर लोग भी हैरान हैं. जो ट्विटर पर हैरानी भरे रिएक्शन शेयर करने में भी पीछे नहीं हैं.