सालों से नहाई नहीं 22 साल की ये लड़की, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान, पानी छूते ही हो जाता है ये हाल

यूनाइटेड स्टेट की एक ऐसी लड़की है, जिसे नहाने से एलर्जी है. जानकारी के अनुसार इस लड़की ने कई सालों से नहाया नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस लड़की को पानी से है एलर्जी, ये है वजह

ये दुनिया अजीबोगरीब लोगों से भरी पड़ी है, जिनके कारनामे आपको चौंका सकते हैं. कुछ लोग मजबूरी में आकर ऐसा करते हैं, तो कुछ लोग जानबूझकर ऐसे काम करते हैं ताकी वे अजब गजब किस्सों में फेमस हो सकें, जिसकी वजह से उन्हें पहचान मिले. आज हम जिस किस्से के बारे में बात कर रहे हैं वह 22 साल की एक लड़की के बारे में है, जिसे नहाने से एलर्जी है या यूं कहें कि इस लड़की को पानी को छूने से एलर्जी है. आइए जानते हैं इस एलर्जी के बारे में साथ ही जानेंगे ऐसे में मोंटेफुस्को क्या करती हैं.

12 साल की उम्र में पता चला
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के साउथ कैरोलिना की 22 साल की एक ऐसी महिला है जो एक गंभीर समस्या से पीड़ित है. उन्हें जब अपने शरीर में कुछ असहज महसूस हुआ तो वह डॉक्टर के पास गई और वहां जाने के बाद उन्हें अपनी इस समस्या के बारे में पता चला.

क्या है परेशानी
दरअसल साउथ कैरोलिना की मोंटेफुस्को एक ऐसी समस्या से पीड़ित हैं जिसमें जब वे नहाती हैं तो उनके शरीर में बेहद खुजली महसूस होती है और छोटे-छोटे दाने उभर कर आ जाते हैं. मोंटेफुस्को ने बताया कि जब वह नहाने या किसी अन्य तरह से पानी के संपर्क में आती हैं तो उनकी स्किन पर बेहद खुजली होने लगती है और वह धीरे-धीरे बढ़ती ही जाती है. नहाने के बाद जैसे ही वे हवा, स्क्रबिंग और शेविंग के संपर्क में आती हैं उनकी यह समस्या बढ़ती ही जाती है.

Advertisement

कैसे रखती हैं खुद को साफ
 मोंटेफुस्को ने बताया कि उन्हें नहीं नहाने का बेहद अफसोस है लेकिन वह मजबूर है नहाने से उनकी समस्या और बढ़ जाती है खुद को साफ रखने के लिए वे ड्राई शैम्पू और बॉडी वाइप्स का इस्तेमाल करतीं हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया से मिली मदद
मोंटेफुस्को ने बताया कि अपनी इस समस्या के बारे में उन्होंने जब सोशल मीडिया पर सर्च किया तो और भी ऐसे लोगों के बारे में पता चला जिन्हें पानी से एलर्जी है और उन्होंने भी लंबे समय से नहाया नहीं है. यह जानने के बाद उन्हें अपने बारे में बुरा लगना कम हुआ. मेडिकल लिटरेचर में अभी तक इस तरह की समस्या के सिर्फ 37 केस ही सामने आए हैं जिसमें मोंटेफुस्को भी एक हैं. इस समस्या का कोई ट्रीटमेंट नहीं है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Sanjay Raut ने Exit Poll पर उठाए सवाल, सरकार बनाने का किया दावा
Topics mentioned in this article