सोशल मीडिया (Social Media) पर एक से बढ़कर एक कलाकार होते हैं. वो अपनी कला के ज़रिए एक अलग पहचान बनाते हैं. इनके वीडियोज़ सोशल मीडिया (Viral Video on Social Media) पर हमेशा वायरल होते रहते हैं. ऐसे ही एक कलाकार का वीडियो आज बहुत तेज़ी से वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको विश्वास ही नहीं होगा कि सच में ऐसा हो सकता है. वीडियो देखने के बाद लोग इस कलाकार की तारीफें कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कई पक्षी नज़र आ रही हैं. ये दिखने में एकदम रियल लग रही हैं. लेकिन जैसे ही आप इस वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि पुरानी चीज़ों की मदद से इस वीडियो को बनाया गया है. जो दिखने में बहुत ज़्यादा सुंदर है.
वायरल हो रहे इस पोस्ट को buitengebieden_ नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 3 लाख 80 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर हज़ारों लोगों के कमेंट्स भी हैं. सभी यूज़र्स ने कलाकार की तारीफ़ की हैं. एक यूज़र ने कहा- पुरानी चीज़ों से इतनी सुंदर चीज़ें बनाई जा सकती हैं.