महिला के कान में हो रहा था दर्द, डॉक्टर ने देखा तो मकड़ी ने अंदर बसा लिया घर, देखें Viral Video

यह खबर चीन की है. जानकारी के मुताबिक, चीन के सिचुआन में एक महिला के कान में बेतहाशा दर्द हो रहा था और जब वो डॉक्टर के पास पहुंची तो उसके कान के अंदर का नज़ारा देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए. शुरुआत में डॉक्टरों को लगा कि उसे टिनिटस नाम की बीमारी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Spider Forms Web in Woman's Ear: कई बार हमें ऐसी कहानियां देखने को और सुनने को मिलती है, जिन्हें जानने के बाद हम पूरी तरह से हैरान हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मामला देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक, एक महिला के कान में दर्द हो रहा था. जब वो डॉक्टर के पास आई तो डॉक्टर भी हैरान हो गया. ख़बर ये है कि महिला के कान में बहुत ही ज़्यादा दर्द हो रहा था. जब डॉक्टर (Chinese Woman Suffering From Ear Pain Finds Spider Nesting Inside) ने चेक किया तो पाया कि महिला  के कान में मकड़ी ने परिवार बसाने की भी तैयारी कर ली थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

यह खबर चीन की है. जानकारी के मुताबिक, चीन के सिचुआन में एक महिला के कान में बेतहाशा दर्द हो रहा था और जब वो डॉक्टर के पास पहुंची तो उसके कान के अंदर का नज़ारा देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए. शुरुआत में डॉक्टरों को लगा कि उसे टिनिटस (A woman who visited a hospital in China complaining of tinnitus नाम की बीमारी है.

महिला का नाम हान शिंगलॉन्ग है. महिला को दर्द हुआ तो अस्पताल जाकर कान विशेषज्ञ से अपने कान की जांच करवाई. वहां डॉक्टरों ने देखा तो उनके कान खड़े हो गए. डॉक्टरों का मानना है कि अगर समय रहते पता नहीं चलता तो मामला कुछ और हो सकता था. ये कहानी चौंका देने वाली है. 

Advertisement

ये भी देखें- देश में अनुभवी नर्सों की कमी, अच्छी कमाई के लिए विदेश का रुख कर रहीं नर्स

Featured Video Of The Day
Justice Shekhar Yadav के विवादित बयान SC की फटकार