बाल काटते हुए जावेद हबीब का थूकते हुए वीडियो वायरल, महिला ने कहा- बहुत गंदी हरकत

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को आखिर कौन नहीं जानता है? अभी हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब एक महिला पर थूकते हुए नज़र आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को आखिर कौन नहीं जानता है? अभी हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब एक महिला पर थूकते हुए नज़र आते हैं. दरअसल, जावेद हबीब महिला की हेयर कटिंग कर रहे थे. हेयर कटिंग करते समय उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिस महिला पर थूक फेंका गया है, वो उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली हैं. वो एक  ब्यूटी पार्लर संचालिका  हैं. उन्होंने भारत के टॉप हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर सिर पर थूकने का आरोप लगाया है.

देखें वायरल वीडियो

This video is too disgusting to post. But I think this should reach everyone! Shame on you #JavedHabib pic.twitter.com/aP9HJjYiJ9

वर्तमान में ट्विटर पर #JavedHabib हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जावेद हबीब एक महिला के सिर पर थूकते नजर आ रहे हैं. साथ ही साथ उनको ये कहते हुए सुना जा सकता है कि जावेद हबीब कहते हैं कि इस थूक में जान है. वहां मौजूदा लोग भी उनकी बात सुनकर हंसने लग जाते हैं. अब इतना होने के बाद महिला का भी रिएक्शन आया है, जोकि वायरल हो रहा है.

Advertisement
Advertisement

वीडियो में जो महिला सामने आ रही हैं उनका नाम पूजा गुप्ता है. वो कह रही हैं कि वो वंशिका ब्यूटी पार्लर के नाम से मेरा पार्लर चलाती हैं. सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश