'सम्राट पृथ्वीराज' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हो रहा है

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक रीलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर हैं. फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' आने वाले शुक्रवार यानी 3 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की दूसरा ट्रेलर रीलीज़ कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक रीलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर हैं. फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' आने वाले शुक्रवार यानी 3 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की दूसरा ट्रेलर रीलीज़ कर दिया गया है. ये ट्रेलर का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.  देखा जाए तो पहले ट्रेलर की तरह दूसरा ट्रेलर भी काफी धमाकेदार है. इस ट्रेलर में अक्षय कुमार के डॉयलॉग्स आकर्षक का केंद्र है. इस वीडियो को खुद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

देखें ट्रेलर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अक्षय कुमार फिल्म में जबर्दस्त डायलॉग बोले जा रहे हैं. लोगों को इनका ये अंदाज़ सबसे अलग लग रहा है. रही बात कॉस्ट्युम की तो, इसमें फिल्म निर्माता और डायरेक्टर ने काफी मेहनत की है. वीडियो देख कर लगता है कि काफी बारीकी से काम किया गया है. वहीं विजुअल्स की बात करें, तो फिल्म में काफी संस्पेंस है. म्यूज़िक पर भी बहुत ही ज़्यादा मेहनत की गई है.

इस ट्रेलर को यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है, जो देखते-देखते वायरल हो चुका है. इस ट्रेलर पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो फिल्म पर ही सवाल उठा रहे हैं. 3 जून को ये फिल्म रिलीज होने वाली है, दर्शकों को इंतज़ार है.

Featured Video Of The Day
UP Elections 2025 को लेकर Swami Avimukteshwarananda का बड़ा ऐलान, बोले- 'सभी 403 सीटों पर...'