ठंड से ठिठुर रहे थे पिल्ले, तभी किसी ने लकड़ी में आग जला दी, वीडियो देख भावुक हो जाएंगे

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज़ को देखकर हमें काफी खुशी मिलती है. कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम बेहद बावुक हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज़ को देखकर हमें काफी खुशी मिलती है. कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम बेहद बावुक हो जाते हैं. आज भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई पिल्ले ठंड से ठिठुर रहे थे. अचानक कोई लकड़ी में आग जला देता है, जिससे कुत्ते के बच्चों को राहत मिल जाती है.

वायरल वीडियो देखें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई कुत्ते के बच्चे ठंड से बचने के लिए आग के समीप बैठे हैं. वर्तमान समय में ठंड बहुत ही ज़्यादा हो. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इस तरह के वीडियोज़ सुकून देते हैं. वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं.

इस वीडियो को स्मिता देशमुख नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट से शेयर किया है, इसे अबतक 1 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi Putin Meet: महाशक्तियों का मंच...Trump नीति पर पंच! | SCO Summit | PM Modi China Visit