Police Viral Video: सड़क हादसों में रोजाना कई लोग अपनी जान गवां देते हैं. इसमें तेज रफ्तार में गाड़ी भगाना और ओवरटेक करना जैसी कई गलतियां कर चालक खुद अपने लिए मुसीबत खड़ी कर लेते हैं. वहीं कई बार ऐसे हादसों में हेलमेट पहन रखे होने पर लोग गंभीर चोटों से भी बाल-बाल बचते नजर आते हैं. ऐसे में मोटर साइकिल सवार हेलमेट लगाए इसके लिए पुलिस कभी चालान काटकर, तो कभी कुछ अनोखे अंदाज में लोगों को जागरुक करती नजर आती है. कुछ समय पहले इसी तरह के कई वीडियोज सामने आए थे, जिसमें कभी गुलाब देते हुए, तो कभी डांस करते हुए पुलिस चालकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते नजर आई थी. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स पुलिसकर्मी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी चलान काटने के बजाय बाइक सवार को हेलमेट पहनाते हुए मंत्र पढ़ते नजर आ रहा है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. अक्सर भारतीय पुलिस का ऐसा आनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होता रहता है, जिसे देखकर हर कोई इन पुलिस कर्मियों के फैन हो जाता है. वीडियो में एक पुलिस ऑफिसर अनोखे अंदाज में दो पहिया सवार चालकों से हेलमेट पहनने की अपील करता देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बाइक सवार बिना हेलमेट पकड़ा जाता है, जिसका चलान कटाने की बजाय पुलिस कर्मी मंत्र पढ़कर उसको हेलमेट पहनाता दिखाई दे रहा है.
वीडियो में आगे आप देखेंगे कि पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर गाड़ी चालक से कहता है कि, मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं कि आगे से गाड़ी चलते हुए हेलमेट जरूर पहने वरना शकल याद हो गई है और अगली बार पकड़े गए तो पांच गुना चालान काटा जाएगा. चालक भी कहता है कि आगे से वो ये गलती नहीं करेगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. पुलिस देखने के बाद यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन देते हुए पुलिस कर्मी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
* ""VIDEO: लड़की के कान को बिल समझ घुस गया सांप, चिमटे से निकालता दिखा डॉक्टर
* 'Video:''5000 चोरी की कारें, 3 पत्नियां और बेहिसाब दौलत ये है देश के सबसे बड़े चोर की लाइफस्टाइल
* "हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाते गर्दा उड़ा रही थीं 'आंटी' तभी फैल गया रायता!
* "'कांच के ग्लास में मुंह डाल एक सांस में गट-गट पानी पी गया सांप, Video देख सिहर जाएंगे आप'
* ""कोल्हापुर में मरीज के लिए 'देवदूत' बना डॉक्टर, इस तरह मिली दूसरी जिंदगी, देखें VIDEO''
देखें वीडियो-ऋतिक बेटों संग देखने पहुंचे ब्रह्मास्त्र, बाकी सेलेब्स में दिखा फिल्म का क्रेज