अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत की ओर से फुटबॉल मैच खेलने वाली खिलाड़ी, आज जोमैटो में कर रही हैं काम

वीडियो बंगाली भाषा में है. खिलाड़ी का नाम पोलोमी अधिकारी है. ये पश्चिम बंगाल की हैं. ये 2016 के विश्व कप सहित नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत के लिए खेल चुकी हैं. इस महान उपलब्धि को हासिल करने के बाद भी, उन्होंने गुज़ारा करने के लिए एक फूड डिलीवरी एजेंट के रूप में नौकरी की.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Human Story: कहते हैं कि इंसान बड़ी मुश्किल से मेहनत करता है और आगे बढ़ता है. सफलता के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है. भारत में कई ऐसे लोग हैं, जो मेहनत के ज़रिए सपना देखते हैं. कुछ लोग सफल हो जाते हैं और कुछ लोग रुक जाते हैं. इसकी वजह ये होती है कि परिवार की ज़िम्मेदारियां उन्हें आगे बढ़ने नहीं देती है. यूं तो इस देश में कई ऐसी कहानियां हैं, जिन्हें जानने के बाद हमें बुरा लगेगा. आज भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फुटबॉल खिलाड़ी आज मज़बूरी में फूड डिलीवरी का काम कर रही हैं. यह बहुत ही भावुक कर देने वाला वीडियो है. 

देखें वीडियो

वीडियो बंगाली भाषा में है. खिलाड़ी का नाम पोलोमी अधिकारी है. ये पश्चिम बंगाल की हैं. ये 2016 के विश्व कप सहित नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत के लिए खेल चुकी हैं. इस महान उपलब्धि को हासिल करने के बाद भी, उन्होंने गुज़ारा करने के लिए एक फूड डिलीवरी एजेंट के रूप में नौकरी की.

इनके वीडियो को सोशल मीडिया पर @SanjuktaChoudh5 नम के यूज़र ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "वह पोलोमी अधिकारी हैं, जो एक फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट किया है. आज उन्हें अपनी फैमिली को एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर्सन के रूप में सर्पोट देना है. #फुटबॉल." 

पोलोमी ने बताया कि वो अंडर -16 लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं. कई टूर्नामेंट खेलने के लिए वो लंदन, स्कॉटलैंड, जर्मनी और श्रीलंका की भी यात्रा कर चुकी हैं. वह अब चारुचंद्र विश्वविद्यालय में अपनी शिक्षा पूरी कर रही है और ज़ोमैटो और स्विगी के लिए एक फूड डिलीवरी एजेंट के रूप में काम कर रही है, जो हर दिन लगभग 300-400 रुपये कमाती है. वीडियो के अंत में, उसने अपने फुटबॉल-किकिंग स्किल भी दिखाए. इस पोस्ट को अब तक 178.3 हजार बार देखा जा चुका है और सहानुभूति रखने वाले यूजर से कई कमेंट प्राप्त हुई हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar में Vote Adhikar Yatra के दौरान Rahul Gandhi की कार के नीचे आया एक पुलिसकर्मी