Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल है. कुछ एंटरटेंमेंट से जुड़े वीडियो होते हैं, कुछ एजुकेशन से, कई वीडियो ऐसे होते हैं, जो बेहद फनी होते हैं, वहीं कुछ वीडियो तो हमें चौंका देते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की पटरी पर कूद कर जान देने जा रही होती है. तभी एक शख्स उसे बचाने की कोशिश करता है. बचाने के चक्कर में कुछ ऐसा होता है, जिसे देखने के बाद दिल दहल जाएगा. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडियो यूज़र्स सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रही हैं.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला ट्रेन के आगे कूद कर जान देने जा रही होती है तभी एक शख्स उसे पकड़ लेता है और बचा लेता है. अगर 1 सकेंड की भी देरी होती तो महिला नहीं बच पाती. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है इस वीडियो को cctvidiots नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. वहीं इस वीडियो पर 15 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं कई यूज़र्स इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि ये तो बहुत ही खतरनाक वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ज़िंदगी को लोगों ने मज़ाक बना रखा है.