Video: जिम में लड़की के साथ जबर्दस्ती करने लगा शख्स, महिला ने ताबड़तोड़ मुक्के से कर दिया बेहाल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पुलिस के ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया गया. इस वीडियो में जानकारी भी दी गई है. जानकारी के अनुसार, मिलिए 24 साल की नशाली से, जो अपने अपार्टमेंट में स्थित जिम में एक शख्स की पीटाई की है. इन्होंने बहुत ही बहादुरी से उसका प्रतिकार किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

अमेरिका के फ्लोरिडा एक जिम में एक मॉडल के साथ एक शख्स जबर्दस्ती करने की कोशिश कर रहा था. महिला ने ताबड़तोड़ मुक्के से शख्स का कर दिया बुरा हाल. वीडियो देखने के बाद पुलिस समेत कई लोग तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, 24 साल की नशाली अलमा नाम की एक मॉडल 22 जनवरी को अमेरिका के हिल्सबोरो काउंटी क्षेत्र में जिम कर रही थी. तभी जैवियर थॉमस जॉन्स नाम का एक शख्स जिम में आ गया. जिम में आने के बाद वो नशाली के साथ गलत व्यवहार करने लगा. नशाली ने हिम्मत नहीं हारी और शख्स को जबर्दस्त तरीके से पीटाई कर दी. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग तारीफ कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स जिम के बाहर खड़ा रहता है. महिला को जब अहसास होता है कि जिम के बाहर कोई है तो गेट खोल देती है. महिला अपना जिम कर रही होती है तभी वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहा होता है. महिला भी हिम्मत नहीं हारती है और जमकर मुकाबला करती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पुलिस के ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया गया. इस वीडियो में जानकारी भी दी गई है. जानकारी के अनुसार, मिलिए 24 साल की नशाली से, जो अपने अपार्टमेंट में स्थित जिम में एक शख्स की पीटाई की है. इन्होंने बहुत ही बहादुरी से उसका प्रतिकार किया है. 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि जिम के अंदर आते ही उसने मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश करने लगी. मैंने उससे कहा- भाई, तू कर क्या रहा है, चुपचाप यहां से जाओ. वो बार-बार मेरा मुझे छेड़ने की कोशिश कर रहा था. फिर मेरी उसके साथ लड़ाई है. मेरे पैरेंट्स ने हमेशा आगे बढ़ते रहना सिखाया है. कभी भी हार मानना नहीं सिखाया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News