आनंद महिंद्रा देश के मशहूर उद्योगपति हैं. बिजनस के साथ-साथ आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. जितना ध्यान अपने बिजनेस पर देते हैं, उतना ही ध्यान उनका लोगों की क्रिएटिविटी पर भी रहता है. अभी हाली ही में उन्होंने सोशल मीडिया परएक वीडियो शेयर किया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने एक ट्रक का वीडियो शेयर किया है. इस ट्रक की खासियत है कि इस ट्रक में चलते-फिरते मैरिज हॉल हैय इसमें 200 लोगों की आराम से व्यवस्था हो सकती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.
देखें वीडियो
इस ट्रक में देखा जा सकता है कि यह बहुत ही पोर्टेबल है. एक सामान्य मैरिज हॉल की तरह इसमें भी हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है. मेहमानों के लिए कुर्सी-मेज से लेकर एसी तक लगा हुआ है इस हॉल में. यही वजह है कि इस ट्रक को चलता-फिरता मैरिज हॉल कहा जा रहा है. इस ट्रक को देखने के बाद आनंद महिंद्रा बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. उन्होंने इसे न सिर्फ शेयर किया बल्कि इस पर कमेंट भी किया है. आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘मैं इस प्रोडक्ट के पीछे जिस आदमी का क्रिएटिव माइंड लगा है उससे मिलना चाहता हूं. इस प्रोडक्ट से न केवल दूरदराज के क्षेत्रों को सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यावरण के लिए भी ये साधन बेस्ट है. यह प्रोडक्ट ज्यादा जगह भी नहीं घेरता है.
इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आनंद महिंद्रा वाकई में आपकी सोच को सलाम है. आपके कारण लोगों को मज़बूती मिलती है. वहीं एकअन्य यूज़र ने कमेंटकरते हुएलिखा है- इस सोच को सलाम.
Airport Spotting: सुनील शेट्टी, शेफाली जरीवाला समेत कई सितारे एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट