पापा की गोद में बैठी छोटी बच्ची ने कमाल का किया है काम, बिना देर किए हुए बता दें इनका नाम

रोहिणी अचार्य ने एक पिता को किडनी देकर पूरे देश में एक मिसाल कायम की है. लोग बेटियों से कतराते हैं, मगर आज रोहिणी ने साबित कर दिया कि बेटियां कितनी ज़रूरी हैं. पूरे देश भर में रोहिणी की तारीफ की जा रही है. रोहिणी और लालू प्रसाद यादव के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

सोशल मीडिया पर बहुत तरह की तस्वीरें देखने को मिलती होंगी, मगर आज हम जो तस्वीर दिखाने वाले हैं, वो बहुत ही ख़ास है. देश-विदेश में इस तस्वीर की चर्चा हो रही है. दरअसल, तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक बच्ची अपने पिता की गोद में बड़े ही प्यार से बैठी हुई है. इनके पिता देश के जाने-माने राजनेता हैं. बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. वर्तमान में इनके बेटे बिहार के उप मुख्यमंत्री हैं. वहीं इनकी गोद में जो बच्ची बैठी हुई हैं, उन्होंने बेटी होने का फर्ज निभाया है. अगर आप इनके बारे में जान गए हों, तो इनका नाम बताइए. साथ ही साथ इन्होंने जो अपने पिता के लिए किया उसके बारे में भी बताइएगा.

तस्वीर देखें.

दरअसल, तस्वीर में जो बच्ची दिख रही हैं उनका नाम रोहिणी अचार्य है. लालू प्रसाद यादव की सात बेटियों और दो बेटों में रोहिणी दूसरे नंबर की बेटी हैं. उन्होंने अपने पिता को किडनी दी है. अस्पताल जाने से पहले रोहिणी ने अपनी भावना को व्यक्त करते हुए कहा है, 'आम जनता के लिए लालू प्रसाद का स्वस्थ रहना जरूरी है. इसलिए, उन्होंने ऐसा साहसिक फैसला लिया. 

रोहिणी अचार्य ने एक पिता को किडनी देकर पूरे देश में एक मिसाल कायम की है. लोग बेटियों से कतराते हैं, मगर आज रोहिणी ने साबित कर दिया कि बेटियां कितनी ज़रूरी हैं. पूरे देश भर में रोहिणी की तारीफ की जा रही है. रोहिणी और लालू प्रसाद यादव के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं.

Advertisement

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया. डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद.'

Advertisement

वीडियो देखें

Advertisement

सोशल मीडिया पर कई लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. लोग लालू परिवार के लिए दुआएं मांग रहे हैं. रोहिणी अचार्य ने बेटी होने का फर्ज निभाया है.

Advertisement

वीडियो देखें- Senegal के प्रशंसकों ने England से 3-0 से हार के बावजूद अपनी टीम को दी बधाई

Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out