जब हमें काम करने की इच्छा नहीं होती है तो आराम कर लेते हैं, मगर ऑफिस में आराम करना मुश्किल होता है. ऐसे में हम बॉस से छुट्टी मांग लेते हैं या तबीयत का बहाना कर देते हैं. इंसानों में ये प्रवृति जगजाहिर है, मगर सोचिए, अगर ऐसा जानवर करने लगे तो? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक घोड़ी की तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि वो आराम कर रही है. दरअसल, अभिनेता और लेखक जिम रोज सर्कस ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें शुगर नाम की घोड़ी घास पर लेटी हुई है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि काम नहीं करने के डर से शुगर सोने का नाटक कर रही है.
देखें तस्वीर
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे शुगर आराम फरमा रही है. वो सोने का नाटक कर रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स बहुत ही ज्यादा प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
इस पोस्ट को अभिनेता और लेखक जिम रोज सर्कस ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है, जिसे 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स भी पढ़ने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में कामचोर है, बिल्कुल इंसानों की तरह. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- नौटंकी में तो नंबर 1 है.