सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. ये वीडियो हमें हंसाते हैं, गुदगुदाते (Funny Video) हैं और हमारे दिन को बेहतरीन बनाते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के वीडियोज़ हमेशा वायरल (Viral Videos on Social Media) होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में देका जा सकता है कि एक बंदर एक बच्ची का मोबाइल छीन रहा है. ये वीडियो इतना प्यारा लग रहा है कि लोग इस वीडियो को देखकर हंस रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
वीडियो देखें
इस फनी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची खाट पर बैठकर मोबाइल के साथ केल रही होती है, तभी एक बंदर आता है और बच्ची के हाथ से मोबाइल छीन लेता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के चेहरे पर हंसी आ जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स कह रहे हैं कि बंदर पैरेंट्स की भूमिका में नज़र आ रहा है. वो बच्ची को डांटते हुए कह रहा है कि मोबाइल बच्चों के लिए नहीं है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को @jagadeeshmadinenimadineni नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. इस वीडियो को अबतक 1 लाख 38 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं हज़ारों लोगों ने इस वीडियो पर अपने कमेंट्स किए हैं.