नाले में फंसा हुआ था कुत्ता, ज़िंदगी-मौत से लड़ रहा था, जान पर खेल कर आर्मी ने डॉग की जान बचाई

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक नाले में एक कुत्ता फंसा हुआ होता है. वो ज़िंदगी और मौत से लड़ रहा होता है. उसने जीने की आस भी ख्तम कर ली होगी, मगर आर्मी के तीन जवान आते हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर डॉग की जान बचाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

ध्यान से देखा जाए हम जिस धरती पर रहते हैं, वो बहुत ही सुंदर है. यहां प्रकृति है, प्रेम है, करुणा है और दिल है. यूं तो सोशल मीडिया पर हम सैंकड़ों वीडियो देखते हैं. कुछ वीडियो दिल के करीब होते हैं वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो अलग होते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता नाले में फंसा हुआ था. उसे बचाने के लिए आर्मी के जवान अपनी जान जोखिम में डालते हैं और बचा लेते हैं. सोशल मीडिया पर लोग आर्मी के जवानों का धन्यवाद कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक नाले में एक कुत्ता फंसा हुआ होता है. वो ज़िंदगी और मौत से लड़ रहा होता है. उसने जीने की आस भी ख्तम कर ली होगी, मगर आर्मी के तीन जवान आते हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर डॉग की जान बचाते हैं. सोशल मीडिया पर लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा भा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो यूक्रेन का बताया जा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर @Gerashchenko_en नाम के यूज़र ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 50 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा वीडियो है, आर्मी के जवानों को सलाम. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कितना बड़ा दिल है इनका.

Advertisement

वीडियो देखें- गोविंदा पत्नी सुनीता आहूजा के साथ हुए स्पॉट मुंबई एयरपोर्ट पर

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone