चूहे के बच्चे को मुंह में दबाकर भाग रहा था काला नाग, सांप से लड़कर अपने बच्चे को छुड़ा लाई मां

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक चुहिया अपने बच्चे को बचाने के लिए खतरनाक सांप से लड़ती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

एक मां के लिए उसका बच्चा जान से भी प्यारा होता है. इंसान हो या जानवर, सभी लोग अपने बच्चे को बेहद प्यार करते हैं. सोशल मीडिया के दौर में हमें कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जहां मां अपने बच्चे से बहुत ही ज्यादा प्यार करती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काला नाग चूहे के बच्चे को मुंह में दबा कर भाग रहा है, मगर चुहिया अंतिम सांस तक सांप का पीछा कर रही है. वो अपने बच्चे के लिए सांप से लड़ रही है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक चुहिया अपने बच्चे को बचाने के लिए खतरनाक सांप से लड़ती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इस वायरल वीडियो को DoctorAjayita नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इसे अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मां को सलाम, अपने बच्चे को बचाने के लिए मां ने आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सांप को ऐसे कभी डरते हुए नहीं देखा है.

Featured Video Of The Day
Monsoon 2025: टूटी सड़के... डूबे मकान... देश में जलतांडव, कहां हुआ कितना नुकसान? | GROUND REPORT