इसी वजह से हार गए प्रधान जी... पंचायत के फुलेरा गांव का बारिश से हुआ बुरा हाल, वायरल Video देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट

अब असली फुलेरा गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों को ध्यान जा रहा है. फुलेरा गांव का यह नजारा हाल ही का है जब यहां बारिश की वजह से कीचड़ ही कीचड़ हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पंचायत के फुलेरा गांव का बारिश से हुआ बुरा हाल

देश की सबसे पॉपुलर देसी सीरीज पंचायत (Panchayat) बीते पांच साल से लोगों का मनोरंजन कर रही है. इस सीरीज का एक-एक किरदार खुद में खास है और दर्शकों को एंटरटेन भी करता है. पंचायत बनाई तो वैसे उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फुलेरा गांव पर है, लेकिन इसकी असल शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के महोदिया गांव में हुई है. अब असली फुलेरा गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों को ध्यान जा रहा है. फुलेरा गांव का यह नजारा हाल ही का है जब यहां बारिश की वजह से कीचड़ ही कीचड़ हो गया है. फुलेरा गांव अब सोशल मीडिया पर अपनी इस दुर्दशा के चलते खूब चर्चित हो रहा है.

देखें Video:
 

फुलेरा गांव की हो रही दुर्दशा

वीडियो में आप पंचायत सीरीज का सचिव जी का ऑफिस देख सकते हैं और उसके बाहर बारिश के पानी से कीचड़ ही कीचड़ हो रही है. इस पोस्ट को शेयर करने वाले एक शख्स ने लिखा है, 'मध्य प्रदेश के फेमस विलेज फुलेरा का यह हाल है, जो कि पंचायत सीरीज से घर-घर जाना जाता है, अब जरा सोचो उन गांवों का क्या हाल होगा, जिसका कोई जिक्र ही नहीं है'. शख्स के इस पोस्ट पर अब लोगों को कमेंट्स आ रहे हैं और वह इसके लिए प्रधान जी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोग गांव की इस हालत पर तंज भी कस रहे हैं.

Advertisement

लोगों ने किया मेकर्स को किया ट्रोल

फुलेरा गांव की यह हालत देख एक शख्स ने लिखा है, 'पंचायत सीरीज के मेकर्स को तो कम से कम इस गांव का जायजा लेना चाहिए'. दूसरा यूजर लिखता है, 'यही कारण है कि प्रधान जी हार गए हैं'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'यह गांव तो बहुत दयनीय लगता है कि यहां कोई ध्यान ही नहीं देता है'. आपको बता दें, बीती 24 जून को पंचायत का चौथा सीजन रिलीज हुआ है, जिसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. अभी सीरीज के चौथे भाग को रिलीज हुए दो हफ्ते भी नहीं हुए थे कि मेकर्स ने पंचायत के पांचवें सीजन का भी ऐलान कर दिया और साथ ही बता दिया है कि सीरीज का पांचवां सीजन 2026 में रिलीज होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: जालिम नज़र हटा ले...गाने पर चचा ने किया नज़ाकत भरा डांस, दिखाई ऐसी अदाएं, यूजर्स बोले- बुढ़ापे में भी लूट रहे महफिल!

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: अशोक साव और गोपाल खेमका के बीच हुई थी नोकझोंक - सूत्र