67 लाख में मिल रही Tesla कार, इंडियन यूजर्स बोले- कार तो बढ़िया है लेकिन, हमारी सड़कों पर तैर पाएगी क्या?

कंपनी दिल्ली में अपना दूसरा आउटलेट खोलने की योजना बना रही है और उसने पूरे भारत में कई नौकरियों के अवसर पहले ही जारी कर दिए हैं. टेस्ला दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों में सुपरचार्जर नेटवर्क भी स्थापित कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टेस्ला की कार देख यूजर्स ने ली चुटकी, बोले- तैरती भी है क्या?

टेस्ला (Tesla) ने मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित मेकर मैक्सिटी में अपने पहले शोरूम के साथ आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में प्रवेश कर लिया है. कंपनी दिल्ली में अपना दूसरा आउटलेट खोलने की योजना बना रही है और उसने पूरे भारत में कई नौकरियों के अवसर पहले ही जारी कर दिए हैं. टेस्ला दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों में सुपरचार्जर नेटवर्क भी स्थापित कर रही है.

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, इस शोरूम में मॉडल Y के लॉन्ग-रेंज RWD और AWD, दोनों एडिशन उपलब्ध हैं, जिनकी डिलीवरी अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है. इन इलेक्ट्रिक वाहनों को पूरी तरह से निर्मित इकाइयों यानी कंप्टली बिल्ट यूनिट्स (सीबीयू) के रूप में आयात किया जा रहा है. भारत में 70 प्रतिशत तक के उच्च आयात शुल्क के कारण, इनकी कीमतें 59.9 लाख रुपये से 67.9 लाख रुपये के बीच हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों ने ली चुटकी

टेस्ला के फैंस जहां इसे लेकर एक्साइटेड हैं, वहीं X (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर कई लोग इसे लेकर चुटकी लेते दिखे. इसकी ऊंची कीमतें और भारत की अप्रत्याशित सड़कें, साथ ही यातायात की स्थिति, चुटकुलों, मीम्स और व्यंग्यात्मक पोस्ट का विषय बन गईं.

एक यूज़र ने लिखा, "60 लाख रुपये और 500 किलोमीटर की रेंज. महिंद्रा, टाटा, हुंडई - ये भारतीय सड़कों के लिए ज़्यादा अच्छी है. और यहां तो सेल्फ-ड्राइविंग की बात ही मत कीजिए. आप मैन्युअल ड्राइविंग करते हुए भी सुरक्षित नहीं हैं." एक अन्य पोस्ट में एक कार का वीडियो दिखाया गया था जो बाढ़ग्रस्त सड़क पर तैर रही थी और कैप्शन में लिखा था, "टेस्ला भारतीय मानसून के लिए तैयार है." और इस बात का मज़ाक उड़ाया गया था कि यह कार स्थानीय मौसम की स्थिति के लिए कितनी अनुपयुक्त हो सकती है.

एक यूजर ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "टेस्ला अभी भारत में लॉन्च हुई है. इसकी कीमत अन्य देशों की तुलना में लगभग दोगुनी है."

Advertisement

एक अन्य ने मज़ाक में कहा, "भारत में टेस्ला के साथ एक महीना बिताने के बाद: रिपोर्टर - आपको यहां कैसा लग रहा है? टेस्ला: गालियां."

Advertisement

ये भी पढ़ें: पुरानी लोहे की अलमारी की तस्वीर शेयर कर महिला ने लिखी ऐसी बात, यूजर बोला- मेरे दादू को 59 साल पहले दहजे में मिली थी!

Featured Video Of The Day
Patna Floods: लोगों के घरों में घुसा बाढ़ का पानी, राहत कैम्प में रह रहे लोगों ने सुनाया दर्द |Bihar
Topics mentioned in this article