मोहब्बत हो तो ऐसी...हमेशा रहे पत्नी के साथ होने का एहसास, इसलिए बीवी की मौत के बाद पति ने किया ये काम

तेलंगाना के एक शख्स ने अपनी ही बीवी की दो फाइबर की मूर्तियां बनवाईं और उन्हें घर के गेट पर दोनों साइड स्थापित करवा दिया. सोशल मीडिया पर अब इनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पत्नी को यादों में रखने के लिए शख्स ने किया ऐसा काम, लोग कर रहे सलाम

कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर के लोगों को कई मोर्चे पर विभिन्न तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान कई लोगों ने अपने करीबियों को सदा के लिए खो दिया. कोई हमेशा के लिए अनाथ हो गया, तो किसी ने अपनी आंखों के सामने संतान को जाते हुए देखा, तो किसी ने जीवनसाथी का साथ छूटने के गम में दिन-रात आंसू बहाए. अक्सर कुछ लोग निधन के बाद भी कई बार हम अपने प्रियजन का साया हमेशा अपने आसपास महसूस करना चाहते हैं. इसी चाहत में तेलंगाना के एक शख्स ने अपनी पत्नी की मूर्तियां बनवाकर घर के गेट पर स्थापित कर दी है. सोशल मीडिया पर तेलंगाना के इस शख्स के घर के आगे गेट के दोनों साइड लगी पत्नी की फाइबर की मूर्तियों की तस्वीर खूब वायरल हो रही है.

रोज अर्पण करता है फूल

जिंदगी गुलजार है नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पत्नी की मूर्ति लगाने वाले तेलंगाना के शख्स के घर की तस्वीर शेयर की गई है. तस्वीर के साथ पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, तीन साल पहले कोरोना के चलते पत्नी की मौत हो गई थी. अपनी पत्नी को हमेशा अपने साथ महसूस करने के लिए शख्स ने उनकी दो फाइबर की मूर्तियां बनवा कर घर के गेट पर लगवा दी है. अब वह रोज इन मूर्तियों पर फूल अर्पित करता है और घर के अन्य हिस्सों में पत्नी की और मूर्तियां लगवाना चाहता है, ताकि उसे इस बात का एहसास होता रहे कि पत्नी हमेशा उसके आसपास ही है.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

इंस्टाग्राम यूजर्स इस पोस्ट पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "वाह! आज भी इतना चाहने वाले लोग होते हैं." दूसरे यूजर ने लिखा, "किसी के लिए कुछ करो तो जीते जी करो मरने के बाद उसके लिए कुछ करके कोई फायदा नहीं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "वाह! बढ़िया आज के दौर में तो तुरंत दूसरी ले आते हैं." इस पोस्ट को एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement

ये भी देखेंः- पीठ पर ऑटो चढ़ाकर लड़की ने लगाए पुश-अप

Featured Video Of The Day
Sambhal Radha Krishna Temple: संभल में मिला 1982 में बना राधाकृष्ण मंदिर, आस-पास अत्रिक्रमण हटाओ अभियान