सांड को लाठी से मारकर ताऊ हीरो बन रहे थे, तभी सांड ने ताऊ सींग से मारकर हीरोपंती निकाल दी

सड़क पर चलते हुए अक्सर लोग बेजुबानों को मारते-पीटते रहते हैं. बेचारे बेजुबान अपना बदला भी नहीं ले सकते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे ही वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

सड़क पर चलते हुए अक्सर लोग बेजुबानों को मारते-पीटते रहते हैं. बेचारे बेजुबान अपना बदला भी नहीं ले सकते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे ही वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग ताऊ अपने डंडे से एक सांड को मारने लगे. मगर इस बार बेजुबान शांत नहीं हुआ, उसने ताऊ को हेलिकॉप्टर स्टाइल (Helicopter Style) में धक्का दे दिया. बेचारे ताऊ गिर गए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- जैसे को तैसा. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- ताऊ की सारी गर्मी उतार दी सांड ने.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांड शांत तरीके से सड़क पर खड़ा है. तभी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ताऊ आते हैं और सांड की डंडे से पीटाई तक देते हैं. फिर क्या, बेचारा शांत खड़े सांड को ये बात रास नहीं आई और बदले में सांड ने ताऊ को अपनी सींग से धक्का दे दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को वन अधिकारी Susanta Nanda ने शेयर किया है. इस वीडियो को 30 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर सैंकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए