परीक्षा में फेल हुआ छात्र, मिले 13 अंक तो पास होने के लिए किया ऐसा जुगाड़, आप कहेंगे- यही दिमाग पढ़ाई में लगा लेता

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र अपने मार्क्स खुद ही बढ़ाता नज़र आ रहा है. उसके परीक्षा में सिर्फ 13 अंक मिले. लेकिन उसने जुगाड़ लगाकर मार्क्स को बढ़ा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
परीक्षा में फेल हुआ छात्र, मिले 13 अंक तो पास होने के लिए किया जुगाड़

Viral Answer Sheet: आजकल के बच्चे इतने होशियार हो गए हैं कि वो पढ़ाई के लिए तो मेहनत नहीं करना चाहते लेकिन परीक्षा में पास होने के लिए नए-नए जुगाड़ भिड़ा लेते हैं. फेल होने की डांट से बचने के लिए पैरेंट्स को मार्कशीट नहीं दिखाते या फिर घर में झूठ बोल देते हैं. लेकिन एक स्टूडेंट ने कमाल ही कर दिया. एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र अपने मार्क्स खुद ही बढ़ाता नज़र आ रहा है. उसको परीक्षा में सिर्फ 13 अंक मिले. लेकिन उसने जुगाड़ लगाकर मार्क्स को बढ़ा दिया. अब लोग उसकी कॉपी देखकर कमेंट कर रहे हैं कि- इतना दिमाग पढ़ाई में लगा लेता तो अच्छा होता.

नंबरों में फेर-बदल

इंस्टाग्राम अकाउंट @condsty पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक छात्र अपने परीक्षा के मिले हुए नंबरों में फेर-बदल करता दिख रहा है. छात्र को परीक्षा में कुल 70 अंकों में से 13 अंक मिले. ऐसे में ये तो साफ पता चल रहा है कि वो फेल है. लेकिन उसने जुगाड़ लगाकर अपने नंबरों को बढ़ा दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़के ने लाल रंग की इंक वाला पेन लिया और 13 को बदलकर 48 कर दिया. इसके साथ ही बगल में फेल लिखा था उसे भी उसने बदलकर पास कर दिया, इन बदलावों को उसने इतने खास ढंग से किया है कि देखने से वो पता ही नहीं चल रहा है कि उसे पहले 13 अंक मिले थे और फेल लिखा हुआ था.

देखें Video:

Advertisement

सिर्फ मौज-मस्ती के लिए है ये Video

इस तरह के वीडियो शेयर करके हम छात्रों को गलती करने की कोई सीख नहीं दे रहे, ये सिर्फ एक वायरल वीडियो है, जिसे सिर्फ मौज-मस्ती के लिए ही देखना चाहिए. ये फेक भी हो सकता है. क्योंकि बहुत से लोग आजकल वायरल होने और व्यूज लाने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 78 में से 78 कर देता. दूसरे ने कहा- 48 भी कम ही अंक है. कुछ ने कहा- पेपर 70 अंक का था तो वो खुद को 78 या उससे ज्यादा अंक नहीं दे सकता था.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Samsung Galaxy A35 5G खरीदना है फायदे का सौदा? | Ask TG | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article