Vimal Shikanji Viral Video: आजकल स्ट्रीट फूड्स और ड्रिंक्स में नए-नए एक्सपेरिमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. इनमें से कुछ प्रयोग जहां लोगों को हैरान कर देते हैं, तो वहीं कुछ एक्सपेरिमेंट देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. हाल ही में एक स्ट्रीट वेंडर ने अब एक ऐसी ही ड्रिंक ईजाद की है, जिसे देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया है. इस अजीबोगरीब ड्रिंक एक्सपेरिमेंट को देखकर फूड लवर्स सदमें में चले जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक स्ट्रीट वेंडर ने 'विमल शिकंजी' का आविष्कार किया है. इस अनोखी ड्रिंक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
विमल शिकंजी ड्रिंक (shikanji recepie viral video)
इस अतरंगी शिकंजी ड्रिंक को देखकर लोगों को तगड़ा झटका लगा है. फूड लवर्स इसे देखकर सदमें से उबर नहीं पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहे इस शिकंजी के वीडियो में विमल पान मसाले वाली शिकंजी को बनाते दिखाया गया है.
विमल पाउच से बनी शिकंजी (Viral Shikanji Drink)
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्ट्रीट वेंडर शिकंजी बनाने की इस प्रोसेस में सबसे पहले विमल पाउच का इस्तेमाल करता है. इसके लिए वो पहले शिकंजी के गिलास में नींबू, मसाले और चीनी डालता है और फिर उसमें विमल पान मसाला मिला देता है. इसके बाद गिलास में बर्फ और पानी मिलाकर इसे तैयार कर देता है. वेंडर इसे 'विमल शिकंजी' का नाम देकर लोगों के पेश करता है.
यहां देखें वीडियो
लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया (Viral Drink Hack)
यह वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर फूड लवर्स के बीच बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इस अनोखी ड्रिंक की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग इसे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या अब शिकंजी में विमल का फ्लेवर भी मिलना बाकी था?" वहीं, दूसरे यूजर ने इसे भारतीय स्ट्रीट फूड की 'क्रिएटिविटी का नमूना' करार दिया.
सोशल मीडिया पर छाया ट्रेंड (Unique Drink Recipe)
विमल शिकंजी का यह वीडियो इतना वायरल हो गया है कि लोग इसे अपनी स्टोरी और कमेंट्स में शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग इसे मज़ाकिया ढंग से ले रहे हैं, तो कुछ लोग इस ट्रेंड पर चिंता जता रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को Mr_Brijesh_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 43 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 6 लाख से अधिक यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है.
नोट: स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किसी भी नए प्रयोग को सोच-समझकर ही आजमाएं.
ये भी देखें:-जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा