इडली के साथ ज्यादती होती देख फट उठा लोगों का कलेजा, बोले- अब वक्त आ गया है इडली बचाओ आंदोलन करने का

इस मूड खराब कर देने वाले वीडियो को देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि, अभी और क्या-क्या देखना बाकी है. कुछ यूजर्स इडली को न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं, तो कुछ जमकर मौज काट रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Street Vendor Made Idli Sandwich : सोशल मीडिया पर आए दिन स्ट्रीट वेंडर्स से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कभी कोई खाने की चीजों के साथ ऐसा जबरदस्त एक्सपेरिमेंट करता है, जिसे देखकर मुंह में पानी आ जाता है, तो कभी कोई डिशेज को लेकर ऐसा अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट कर दिया जाता है, जिसे देखकर उल्टी आने लगती है. यूं तो स्ट्रीट वेंडर्स डिशेज को लेकर एक्सपेरिमेंट मारने का एक भी मौका भी नहीं छोड़ते हैं, जिन्हें देखकर कई बार लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर होता है. हाल ही में एक ऐसा ही दिलचस्प और हैरान कर देने वाला वीडियो इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा बढ़ा रहा है, जिसमें स्ट्रीट वेंडर एक अनोखा इडली सैंडविच बनाते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स द्वारा किए गए कमेंट्स पढ़कर आपके कान से भी धुंआ निकल आएगा.

वेंडर ने बना दिया इडली सैंडविच (idli recipe viral video)

हाल ही में वायरल इस वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर ने तो हद ही कर दी. आपने आज तक गुलाब जामुन पिज्जा से लेकर नीम पराठा जैसे कई अतरंगी डिशेज के वीडियो देखे होंगे, लेकिन वायरल हो रहा यह वीडियो देखकर यकीनन आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो में एक वेंडर इडली सैंडविच बनाता नजर आ रहा है. वो सबसे पहले दो इडली के बीच में आलू का पेस्ट भर देता है और फिर इसे बेसन की घोल में पकौड़े की तरह लपेट कर तल देता है. हद तो तब हो गई जब वो इस इडली सैंडविच को सांभर और चटनी के साथ सर्व करता है. इस मूड खराब कर देने वाले वीडियो को देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि, अभी और क्या-क्या देखना बाकी है. कुछ यूजर्स इडली को न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं, तो कुछ खूब मौज काट रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

रेसिपी देख फूटा पड़ा लोगों का गुस्सा (Idli Sandwich Viral Video)

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को rohshah नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक शख्स कहता नजर आ रहा है कि, 'वक्त आ गया है कि इडली बचाओ आंदोलन जैसा कुछ हमें शुरू करना पड़ेगा. ये भाई साहब इडली सैंडविच बना रहे हैं...भाई सैंडविच का सैंडविच बना ना. इडली के बीच आलू डालकर ऐसा कर रहे हैं. ज्यादती हो रही है ये. इडली को बेसन में डूबो कर मार रहे हैं और फिर उसको नर्क की आग में तल रहे हैं.' इस वीडियो को अब तक 2.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स देखने लायक हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस