टॉफी खाते ही बच्‍चे का घुटा दम, मदद के लिए चिल्लाती रही मां, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

वीडियो में एक 5 साल के बच्‍चे का पेपरमिंट कैंडी खाने के बाद दम घुटने लगता है. बच्चे की ऐसी हालत देख मां परेशान हो जाती है और मदद के लिए चिल्लाने लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इनमें से कुछ वीडियो चौंका देने वाले होते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही होश उड़ा देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ अजनब‍ियों को एक छोटे से बच्चे की जान बचाते देखा जा सकता है. दरअसल, एक 5 साल का बच्चा पेपरमिंट कैंडी (peppermint candy) खा रहा था, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि बच्चे का दम घुटने लगा. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है. इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा यह वीडियो हर माता-पिता के सबक है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक 5 साल के बच्‍चे का पेपरमिंट कैंडी खाने के बाद दम घुटने लगता है. बच्चे की ऐसी हालत देख मां परेशान हो जाती है और मदद के लिए चिल्लाने लगती है. महिला की आवाज सुनकर वहां कुछ अजनब‍ी पहुंचते हैं और बच्चे को बचा लेते है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्‍टाग्राम पर यह वीडियो गुडन्‍यूज मूवमेंट ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'इस हीरो ने आगे बढ़कर 5 साल के बच्चे को बचाया.' 1 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 49 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत ख़ुशी हुई कि मां चौकस और जागरूक थी. मदद के लिए चिल्लाने से उसके बच्चे की जान बच गई.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे अच्छा लगा कि कैसे वे सभी बचाव में आए और बाद में सहानुभूति दिखाई.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM